टाटा मोटर्स ने आम आदमी के लिए कम दाम की टियागो को एक साथ पूरे देश में लांच की। लखनऊ में इस कार की लॉन्चिंग टाटा मोटर्स के एमडी गुएंटर बट्सचेक ने करते हुए बताया कि टियागो कम बजट में एक खास कार है।
ये है खासियत
कंपनी के मुताबिक परिक्षण के दौरान टियागो एक लीटर में पेट्रोल वर्ज़न 23.84 किमी और डीजल वर्जन 27.28 किमी का माइलेज देगी।
क्या है कीमत
लखनऊ के शो रूम में पेट्रोल इंजन वाले टियागो की कीमत 3.33 लाख और डीजल वर्जन की कीमत 4.09 लाख रुपए है।