PHOTOS: लखनऊ में ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो, लिंग भेद की कुप्रथा पर करारी चोट
यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार (03 अगस्त) को यूपी संगीत नाटक अकादमी में ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो हुआ।
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरुवार (03 अगस्त) को यूपी संगीत नाटक अकादमी में ट्रांसजेंडर्स का फैशन शो हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सपा नेता और एमएलसी सुनील सिंह साजन और आईएएस डॉ. हरि ओम ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना के साथ हुई।
लिंग भेद की कुप्रथा पर करारी चोट
कार्यक्रम के निर्देशक अर्पित अग्रवाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का आयोजन भोकाली प्रोडक्शन एंड मीडिया लैब्स और डीमिश्रोफ एंटरटेनमेंट द्वारा किया जा रहा है। ये कार्यक्रम ट्रांसजेंडर्स की समानता को लेकर आयोजित किया जा रहा है। इसके माध्यम से लिंग भेद की कुप्रथा पर करारी चोट करना है। इसमें 10 ट्रांसजेंडर्स द्वारा रैंपवाॅक किया गया। कार्यक्रम में ट्रांसजेंडर्स पर आधारित शोर्ट फिल्म भी दिखाई गई। इसके साथ ही ट्रांसजेंडर्स पर आधारित एक नाटक का मंचन भी किया गया।
आगे की स्लाइड्स में देखिए फोटोज