रेपर्टवा फेस्टिवल: एंटरटेनमेंट और मस्ती भरा रहा फेस्ट का पहला दिन, ये हस्तियां मौजूद

Update:2017-12-12 12:07 IST

लखनऊ: रेपर्टवा फेस्टिवल के आठवें सीजन का पहला दिन बहुत ही रंगारंग और मनोरंजन से भरा रहा। पहले दिन दर्शकों की भारी भीड़ दोपहर से ही कार्यक्रम-स्थल पर उमड़ने लगी थी जो कि आख़िरी शो तक बनी रही। नाटक, संगीत, कॉमेडी और कलाकारों से मुलाकात के कार्यक्रम को जनता ने बहुत पसंद किया।

मीट द कास्ट: रेपर्टवा फेस्टिवल के पहले दिन आयोजित 'मीट द कास्ट' में यतीन्द्र मिश्र ने दिन के कलाकारों से सवाल जवाब किए।इसके बाद जनता एवं मीडियाकर्मियों ने भी कलाकारों से संवाद किया। मंच पर सौरभ शुक्ला, सादिया सिद्दीक़ी, सुनील पलवल, नमितदास, अनुराग शंकर मौजूद थे।

थिएटर महोत्सव(बर्फ़) - सौरभ शुक्ला लिखित एवं निर्देशित नाटक बर्फ़ को दर्शकों ने बेहद पसंद किया। सच की परत खोलने वाले इस नाटक में सौरभ शुक्ला, सादिया सिद्दीक़ी और सुनील पलवल मुख्य भूमिकाओं में थे। नाटक ने कभी हल्के-फुल्के, कभी गंभीर कभी सनसनीपूर्ण क्षण लाते कई सवाल उठाए।

हास्य महोत्सव- कॉमेडी फेस्टिवल के पहले दिन मशहूर कॉमेडियन कुनाल कामरा ने दर्शकों को न सिर्फ हंसाया बल्कि उन्हे सोचने के लिए बहुत से पहलू भी दिए। कुनाल ने दैनिक ज़िंदगी, राजनीति, कॉरपोरेट कल्चर, विकास, समाचार जगत और प्लेन और कार हादसों समेत बहुत से मुद्दों पर हास्य में लिपटा व्यंग्य पेश किया। अपने विवादित हास्य के लिए जाने गए कुनाल ने कहा कि लखनऊ के लोग उनके पंचों को जिस अंदाज़ में सुन रहे हैं वो उन्हे हैरान करता है।

संगीत महोत्सव- संगीत महोत्सव में अनुराग शंकर और नमित दास ने जनता के सामने अपने सुर का जादू चलाया। उर्दू शाइरी और जॉज़-रॉक के इस संगम को जनता ने बहुत पसंद किया। नमित और अनुराग दोनो ने प्रेस से कहा कि लखनऊ वाले अच्छे संगीत और अल्फाज़ की समझ रखते हैं वो सिर्फ झूमने के लिए शो में नहीं आते. ये लखनऊ की सबसे ख़ास बात है। दोनो ने जिगर में दर्द पाया जा रहा है, फिर दिल में समेत बहुत से गाने गाकर जनता का दिल जीत लिया।

आगे की स्लाइड्स में देखें फेस्ट की कुछ और फोटोज ...

 

Similar News