Cholesterol Symptoms: कोलेस्ट्रॉल लेवल हाई होने पर शरीर देता है ये संकेत, इग्नोर करने की ना करें भूल

Cholesterol Symptoms: बता दें कि रक्त में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना स्वास्थ्य के लिए एक खतरनाक अलार्म है। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी बिमारियों के होने का डर बना रहता है।;

Written By :  Preeti Mishra
Update:2022-07-30 17:32 IST

cholestrol (credit Image : social media)

Click the Play button to listen to article

Cholesterol Symptoms: शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो बीमार या अस्वस्थ रहना चाहता हो। सभी लोग एक स्वस्थ और लंबा जीवन जीने की ख्वाहिश रखते हैं। लेकिन सेहत के प्रति की गई लापरवाही शरीर को कई तरह की बीमारियों से ग्रसित कर देती है। हालांकि ये बीमारियां रातों -रात हमारे शरीर को जकड़ती नहीं है बल्कि बीमारियां होने से पहले आपका शरीर आपको सतर्क करने के लिए कुछ संकेत देता है। ताकि आप शरीर को बीमार होने से बचा सकें। लेकिन यदि आपने संकेतों को समझने में देरी या गड़बड़ी कर दी तो अंजाम खतरनाक भी हो सकते हैं।

कोलोस्ट्रॉल जैसी समस्या भी इनमें से एक हैं। बता दें कि रक्त में कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना स्वास्थ्य के लिए एक खतरनाक अलार्म है। इसके कारण हाई ब्लड प्रेशर, दिल का दौरा, कोरोनरी आर्टरी डिजीज और ट्रिपल वेसल डिजीज जैसी बिमारियों के होने का डर बना रहता है।

तो आइए जानते हैं शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ने पर शरीर में कैसे लक्षण दिखाई दे सकते हैं :

पैरों का सुन्न हो जाना

शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर आपके पैर अचानक सुन्न पड़ सकते हैं। बता दें कि नसों में ब्लॉकेज होने के कारण पैरों तक ब्लड की सप्लाई रुक या काफी कम हो जाती है।

दिल का दौरा पड़ना

कोलेस्ट्रॉल बढ़ने के सबसे खतरनाक लक्षणों में से एक दिल का दौरा पड़ना है। बता दें कि पहले आर्टरीज में ब्लॉकेज के कारण दबाव बढ़ने के कारण ये आगे जाकर हार्ट अटैक होने का मुख्य कारण भी बन सकता है।

उच्च रक्त चाप

कोलेस्ट्रॉल लेवल से व्यक्ति को हाई ब्लड प्रेशर की भी समस्या हो सकती है। इसलिए एक्सपर्ट्स लोगों को समय-समय पर अपना बीपी चेक करवाने की सलाह देते है।

नाखून का रंग में बदलाव आना

बता दें कि जब रक्त में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ जाती है तो धमनियों में रुकावट पैदा होने लगती जिसकी वजह से व्यक्ति के नाखून का रंग पीला पड़ना शुरू होने लगता है।

बेचैनी

शरीर में कोलेस्ट्ऱॉल लेवल बढ़ जाने पर व्यक्ति को बेचैनी महसूस होने के साथ ही सांस लेने में दिक्कत, जी मिचलाना, थकावट और सीने में दर्द का अहसास भी होने लगता है। यदि ऐसे लक्षण नजर आये तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी के आधार पर लिखा गया है। अधिक जानकारी के लिए हमेशा डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी। newstrack इसकी ज़िम्मेदारी नहीं लेता है।


Tags:    

Similar News