गोवा में भी चुनाव लड़ेगी AAP, केजरीवाल बोले- करप्शन से करेंगे मुक्त

Update: 2016-05-22 15:56 GMT

नई दिल्ली: दिल्ली के बाद पंजाब में सरकार बनाने की कोशिश में जुटी आम आदमी पार्टी गोवा में भी किस्मत आजमाएगी। इसकी औपचारिक घोषणा दिल्ली के सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में की।

यह भी पढ़ें... किरण बेदी बनीं पुडुचेरी की लेफ्टिनेंट गवर्नर, कुमार विश्वास की चुटकी

रविवार को आम आदमी पार्टी ने गोवा में एक सभा की। इसमें कार्यकर्ताओं से चुनाव को लेकर सुझाव लिया गया। गोवा के कंपाल ग्राउंड में केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। साथ ही दिल्ली सरकार के कामकाज को लेकर अपनी पीठ भी थपथपाई।

गोवा की रैली को संबोधित करते अरविंद केजरीवाल

केजरीवाल ने कहा, ''49 दिन की पहली सरकार में दिल्ली से करप्शन बहुत कम हो गया था। हमने मुकेश अंबानी और शीला दीक्षित के खिलाफ भी केस किया, लेकिन बीजेपी ने केंद्र में सरकार बनते ही इन फाइलों को बंद करा दिया। हमने दोबारा फाइलें खोलीं।''

केजरीवाल ने बीजेपी सरकार को भ्रष्ट बताते हुए कहा- हम दिल्ली की तरह बीजेपी और कांग्रेस को गोवा से भी उखाड़ फेकेंगे।

यह भी पढ़ें.... आजम बोले- पत्नी को घर लाकर बच्चे पैदा करें मोदी, मैं बधाई देने आऊंगा

शुरू हो चुकी है तैयारी

सोशल साइट पर भी इस आयोजन का जमकर प्रचार किया गया। पार्टी गोवा विधानसभा की सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। इन सभी सीटों के लिए अलग-अलग प्रभारी नियुक्त किए जा चुके हैं। पार्टी इसके लिए पहले से ही अंदरखाने तैयारी में जुटी है।

Tags:    

Similar News