नई दिल्लीः नोटबंदी के बाद 500 रुपए की नोट को चलाने का आज आखिरी दिन है। गुरुवार 15 दिसंबर के बाद इस नोट को कहीं नहीं चलाया जा सकता। मोदी सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि वह इस नोट को जरूरी कामों के लिए भी अब मान्य नहीं कर सकती।
अब आपके पास 31 दिसंबर तक नोट को बैंक में जमा कराने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है। बुधवार को वित्त मंत्रालय में आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांता दास ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी है कि अब सरकार इस नोट को चलाने की मियाद में कोई इजाफा नहीं करने जा रही है।