नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी में रविवार सुबह धुंधली छाई रही। यहां का न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं, वायु गुणवत्ता का स्तर खराब है।
यह भी पढ़ें: गोरखपुर एक्सीडेंट फॉर्चूनर का एयरबैग भी नहीं बचा सका दो लोगों की जान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटों में धुंध की वजह से रविवार सुबह दृश्यता का दायरा 200 मीटर से भी कम रहा।
यह भी पढ़ें: हो गया खुलासा: इस दिन ऑन एयर होगा कॉमेडियन कपिल शर्मा का शो
मौसम विभाग ने कहा, "दिन में आसमान साफ रहेगा।" सुबह के समय नमी का स्तर 76 फीसदी रहा। सुबह के तापमान में गिरावट और ठंडी हवाओं के कारण प्रदूषण का स्तर अधिक बना हुआ है। वायु गुणवत्ता भी काफी खराब रही।
यह भी पढ़ें: सबरीमाला मंदिर की तरह ही राम मंदिर पर भी सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला देना चाहिए: योगी
वहीं, एक दिन पहले शनिवार को अधिकतम तापमान 30.7 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस सीजन के औसत तापमान है।
--आईएएनएस