Reliance Jio को टक्कर देगी Airtel की देश भर में फ्री रोमिंग की योजना, डेटा पर भी मिलेगी छूट

Update:2017-02-27 17:00 IST
जियो को टक्कर: AIRTEL जल्द ला सकती है 2500 रुपए में 4G स्मार्टफोन !

नई दिल्ली: रिलायंस जियो (Reliance jio) को टक्कर देनें वाली टेलिकॉम कंपनी एयरटेल (airtel) उपभोक्ताओं के लिए एक और नई योजना लेकर आने वाली है, जिसके तहत कंपनी देश भर में रोमिंग चार्जेज खत्म करने का विचार बना रही है। सूत्र के मुताबिक कंपनी अपने नेटवर्क पर वॉइस और डेटा सर्विसेज पर रोमिंग चार्ज खत्म कर सकती है।

यह भी पढ़ें...Jio Effect: अब टेलिनॉर इंडिया को खरीदेगा भारती एयरटेल, जल्द ही होगा विलय

नई योजना के मुताबिक

-कंपनी के एक बयान के मुताबिक 1 अप्रैल से इनकमिंग कॉल और मैसेज रोमिंग के दौरान फ्री होंगे और आउटगोइंग कॉल पर भी कोई प्रीमियम नहीं लगेगा।

-इसके साथ ही डेटा पर भी कोई रोमिंग चार्ज नहीं लगेगा।

-देश में कहीं भी होम सर्कल वाला ही डेटा पैक लागू होगा।

-कंपनी के इस फैसले से तकरीबन 268 मिलियन ग्राहकों को फायदा होने की बात कही जा रही है।

-हालांकि इस योजना पर अभी तक कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

Tags:    

Similar News