अमर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अखिलेश की शादी की ऐसी कोई फोटो नहीं जिसमें ये 'दलाल' ना हो

समाजवादी पार्टी में मचे कोहराम के बाद सपा से राज्यसभा के सांसद अमर सिंह ने भावुक शब्दों में अपना दर्द बयां किया। अमर सिंह ने सीएम अखिलेश द्वारा उन्हें दलाल कहे जाने पर कहा कि अखिलेश ने मुझे दलाल कहा इसका मुझे बहुत दुख है। अमर सिंह ने कहा की अगर उनकी बलि देने से सबकुछ ठीक हो जाता है तो वह अपनी बलि देने को भी तैयार हैं। अमर सिंह ने राम गोपाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने रामगोपाल यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और जब से रामगोपाल यादव ने मुझे धमकी दी है तब से मुझे चिंता होने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए रामगोपाल यादव जिम्मेदार होंगे।;

Update:2016-10-28 06:55 IST
अमर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- अखिलेश की शादी की ऐसी कोई फोटो नहीं जिसमें ये दलाल ना हो
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी में मचे कोहराम के बाद सपा से राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भावुक शब्दों में अपना दर्द बयां किया। अमर सिंह ने सीएम अखिलेश द्वारा उन्हें दलाल कहे जाने पर कहा कि अखिलेश ने मुझे दलाल कहा इसका मुझे बहुत दुख है। अमर सिंह ने कहा कि अगर उनकी बलि देने से सबकुछ ठीक हो जाता है तो वह अपनी बलि देने को भी तैयार हैं।

यह भी पढ़ें ... अमर सिंह ने रामगोपाल को बताया ‘नपुंसक’, कहा- झगड़ा लगाकर मुझे क्या मिलेगा

अखिलेश की शादी के हर फोटो में ये ही 'दलाल' था

-अमर सिंह ने कहा कि जब पूरा परिवार अखिलेश की शादी के खिलाफ था तब सिर्फ एक मैं ही था जिसने उनका साथ दिया था।

-उसकी शादी का ऐसा कोई फोटो नहीं है जिसमें ये दलाल ना हो।

-भावुक होकर अमर सिंह ने कहा वह अक्सर अखिलेश की तस्वीरें देखकर रोते हैं।

-उन्होंने कहा कि वह अखिलेश से पहले मुलायम के साथ हैं।

-अखिलेश के साथ वह इसलिए हैं क्योंकि वह मुलायम के बेटे हैं।

यह भी पढ़ें ...राम गोपाल ने दी धमकी, बोले -मेरे इलाके में एक शब्द बोलकर वापस नहीं जा पाएंगे अमर

सीएम अखिलेश का साथ दूं या नहीं मुलायम के बेटे का जरूर दूंगा साथ

-अमर सिंह ने कहा कि वह जिंदगीभर मुलायम सिंह के साथ रहेंगे।

-मुलायम सिंह ने उनके ऊपर जो भरोसा किया है वह उसे नहीं तोड़ सकते।

-उन्होंने कहा कि मैं सीएम अखिलेश यादव का साथ दूं या ना दूं लेकिन मुलायम सिंह यादव के बेटे का साथ हमेशा दूंगा।

यह भी पढ़ें ... अमर के खिलाफ भाई ने की बगावत, कहा-चमचों दलालों से घिरे रहना है फितरत

मुझे कुछ हुआ तो उसके जिम्मेदार रामगोपाल होंगे

अमर सिंह ने राम गोपाल पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने रामगोपाल यादव पर संगीन आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी दो बेटियां हैं और जब से रामगोपाल यादव ने मुझे धमकी दी है तब से मुझे चिंता होने लगी है। उन्होंने कहा कि अगर मुझे कुछ हो जाता है तो इसके लिए रामगोपाल यादव जिम्मेदार होंगे।

Tags:    

Similar News