जयललिता मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार को कोर्ट ने भेजा नोटिस

Update:2017-12-22 19:55 IST
जयललिता मुद्दे पर तमिलनाडु सरकार को कोर्ट ने भेजा नोटिस
  • whatsapp icon

चेन्नई : तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे. जयललिता की बेटी का दावा करने वाली एक महिला की याचिका को स्वीकार करते हुए मद्रास उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को तमिलनाडु सरकार और चेन्नई निगम को नोटस भेजा।

एस अमृता नामक महिला ने उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की जिसमें उन्होंने अंतिम संस्कार और वैष्णव अय्यंगार ब्राह्मण समुदाय की परंपरा के अनुसार अनुष्ठानों को पूरा करने के लिए जयललिता के शव की मांग की थी।

ये भी देखें : उपचुनाव: दिनाकरण गुट ने जारी किया जयललिता के आखिरी दिनों का वीडियो

न्यायालय ने जयललिता के भाई के दो बच्चों - जे दीपक और उनकी बहन जे दीपा को भी मामले के प्रतिवादी के रूप में अभियोजित किया है।

न्यायालय ने पूछा कि क्या अपोलो अस्पताल के पास जयललिता के रक्त के नमूने हैं। जहां उन्हें पिछले वर्ष भर्ती कराया गया था और उनकी मृत्यु हो गई थी।

Tags:    

Similar News