अरुणाचल में फिर गहराया सियासी संकट, PPA ने CM समेत 7 को किया पार्टी से सस्पेंड
सीएम पेमा खंडु, डिप्टी सीएम चोवना मेन और 5 विधायकों को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है। पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में तत्काल प्रभाव से अस्थायी निलंबन हुआ है।
ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में गुरुवार (29 दिसंबर) को एक नया सियासी संकट पैदा हो गया है। अरुणाचल की सत्तारूढ़ पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल (पीपीए) ने गुरुवार देर रात सीएम पेमा खांडू, डिप्टी सीएम चोवना मेन और 5 एमएलए को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है।
इन सभी का निलंबन पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप के चलते किया गया है। बता दें कि इससे पहले भी अरुणाचल प्रदेश में बड़ा सियासी संकट खड़ा हो गया था जब पेमा खांडू समेत कांग्रेस के 43 एमएलए ने पार्टी छोड़ी थी। सभी एमएलए पीपल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल में शामिल हो गए थे।
यह भी पढ़ें ... अरुणाचल सरकार का हिस्सा बनी BJP, खांडू कैबिनेट में शामिल हुए तामियो तागा
निलंबित पांच अन्य एमएलए के नाम
जांबे ताशी (लुमला)
पसांग दोरजी सोना (मेचुका)
चॉव तेवा मेन (चोखाम)
जिगनू नामचोम (नामसाई)
कामलुंग मोसांग (मियाओ)
यह भी पढ़ें ... अरुणाचल: कांग्रेस फिर मुश्किल में, CM खांडू सहित 43 विधायक पीपीए में शामिल
पीपीए प्रेसिडेंट ने क्या कहा ?
-पीपुल्स पार्टी ऑफ अरुणाचल के प्रेसिडेंट काहफा बेनजिया ने कहा कि ये लोग पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पाए गए हैं।
-पार्टी ने इन लोगों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए इनकी प्राथमिक सदस्यता रद्द कर दी है।
-अब खांडू पीपीए विधायक दल के नेता भी नहीं रहेंगे।
-उन्होंने पार्टी विधायकों और पीपीए के कार्यकर्ताओं को कहा कि वह खांडू की बुलाई किसी मीटिंग में शामिल न हों।
-पार्टी ने इस फैसले के बारे में विधानसभा के अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर अवगत करा दिया है।