मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब में CM फेस

twitter-grey
Update:2017-01-10 16:09 IST
मनीष सिसोदिया का बड़ा बयान, कहा- अरविंद केजरीवाल होंगे पंजाब में CM फेस
  • whatsapp icon

मोहाली: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पंजाब में सीएम के चेहरा होंगे। ये घोषणा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने की। मोहाली में प्रचार के दौरान सिसोदिया ने ये बात कही। अपने बयान में उन्होंने कहा, आप मानकर वोट दें कि अरविंद केजरीवाल ही पंजाब के सीएम होंगे।' गौरतलब है इसे आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) का सबसे बड़ा दांव माना जा रहा है।

हालांकि टीवी खबरों कि मानें तो मनीष सिसोदिया ने शब्दों से खेलते हुए ये बात कही है। सिसोदिया ने रैली में कहा, 'आप यह मान कर चलो कि पंजाब के मुख्यमंत्री तो अरविंद केजरीवाल ही बनने वाले हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'जो भी मुख्यमंत्री बने, केजरीवाल की जिम्मेदारी होगी कि जो वादे किए जा रहे हैं उन्हें पूरा कराएं।'

Tags:    

Similar News