अटल जी 'राम' की तरह हैं, जिनके पास 'हनुमान' भी अपने नहीं थे

Update:2018-08-16 22:34 IST
अटल जी राम की तरह हैं, जिनके पास हनुमान भी अपने नहीं थे
  • whatsapp icon

नई दिल्ली : अटल जी तो 'भगवान राम' की तरह हैं, जिनके पास 'हनुमान' भी अपना नहीं किसी और का है। हनुमान 'सुग्रीव' के थे। मसलन- प्रमोद महाजन थे, जो लालकृष्ण आडवाणी के आदमी माने जाते थे, मगर भगत रहे अटल जी के।

आप अटल जी की एक और विशेषता देखें, अटल जी के जो सबसे बड़े सलाहकार थे वे कांग्रेस के दिग्गज नेता द्वारका प्रसाद मिश्र के बेटे हैं। अटल जी के सबसे अच्छे मित्र थे शहाबुद्दीन, जिन्हें अटल जी राजनीति में लाए, वे आईएफएस और मुसलमान हैं। विश्व में किसी राजनेता का ऐसा नैतिक साहस है कि, बिल क्लिंटन का भी नहीं, कि किसी से उनके क्या संबंध हैं, आध्यात्मिक संबंध, प्रेम संबंध या भावनात्मक संबंध, वे सब जग जाहिर है।

 

Tags:    

Similar News