पांडा पर हमले पर पटनायक ने जताया दुःख, आरोप भी उनपर ही लग रहे

Update:2017-05-31 19:51 IST

भुवनेश्वर : बीजू जनता दल सांसद बैजयंत पांडा पर अंडों तथा पत्थरों से हमले के एक दिन बाद पार्टी अध्यक्ष तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है।

पटनायक ने यहां संवाददाताओं से कहा, "बीजद किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ है और हमारी पार्टी की सीख भी हिंसा के खिलाफ है। मैंने पार्टी के कटक के प्रेक्षकों को मामले को देखने को कहा है।"

दरसअल, सांसद बैजयंत पांडा को मंगलवार को उस वक्त शर्मिदगी का सामना करना पड़ा, जब उनके निर्वाचन क्षेत्र केंद्रापाड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उन पर अंडे फेंके। उन पर उस वक्त हमला हुआ, जब वे माहंगा के निकट रहानिया पंचायत के तहत जातिपारिलो गांव में पानी की टंकी का उद्घाटन कर रहे थे।

माहंगा के विधायक तथा राज्य के कानून मंत्री प्रताप जेना ने कहा कि सांसद पर हमले का कारण उनके द्वारा मीडिया में बार-बार बीजद के खिलाफ बयान देने के कारण लोगों में पैदा हुआ आक्रोश है।

ये भी देखें : आतंकवाद की यूनिवर्सिटी का पहला 27 का बैच पासआउट, प्लेसमेंट के लिए भेजेंगे इंडिया

जेना ने कहा, "पांडा द्वारा हाल में मीडिया में दिए गए बयान से पार्टी प्रभावित हुई है और न केवल माहंगा बल्कि पूरे राज्य के पार्टी समर्थक नाराज हैं। हालांकि हमें हालात का आकलन करना होगा कि हिंसा क्यों हुई।"

जेना ने कहा कि जिस वक्त घटना घटी, वह सांई बाबा के दर्शन के लिए शिरडी में थे। विवाद में शामिल होते हुए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि बीजद सांसद पर हमला बीजद के अध्यक्ष व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के आदेश पर किया गया।

कटक की ग्रामीण पुलिस ने बुधवार को कहा कि घटना को लेकर उसे कोई शिकायत नहीं मिली है। कटक के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) माधव चंद्र साहू ने कहा कि बीजद सांसद पर हमले को लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

पांडा ने ट्वीट किया, "पुलिस के समक्ष हुई हिंसा की घटना के खिलाफ कार्रवाई के लिए अगर शिकायत दर्ज कराने की जरूरत है, तो क्या यह संकेत नहीं जाता कि कानून-व्यवस्था पंगु हो गई है?"

Tags:    

Similar News