BJP ने अपने राज्यसभा सांसदों को जारी की व्हिप, सदन में मौजूदगी अनिवार्य
संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार की घेराबंदी की तैयारी के बीच बीजेपी ने उच्च सदन (राज्यसभा) में अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी की है। इसके साथ ही राज्य सभा सांसदों को सोमवार से तीन दिन तक सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने का निर्देश दिया है।
नई दिल्ली: संसद में नोटबंदी के मुद्दे पर एकजुट विपक्ष द्वारा केंद्र सरकार की घेराबंदी की तैयारी के बीच बीजेपी ने उच्च सदन (राज्यसभा) में अपने सभी राज्यसभा सांसदों के लिए थ्री लाइन व्हिप जारी की है। इसके साथ ही राज्य सभा सांसदों को सोमवार से तीन दिन तक सदन की कार्यवाही में मौजूद रहने का निर्देश दिया है। दूसरी ओर विपक्ष पीएम मोदी के संसद में चर्चा के दौरान मौजूद रहने की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें ... RS: कांग्रेस ने बीजेपी पर बोला हमला, कहा-संवेदनहीन है मोदी सरकार
बता दें, कि सत्तारूढ़ एनडीए के पास राज्यसभा में बहुमत नहीं है। बीजेपी का मानना है कि अगर राज्य सभा में कोई वोटिंग होती है तो बीजेपी के सभी सांसदों की मौजूदगी अहम होगी।
यह भी पढ़ें ... नोटबंदी पर हंगामाः LS के बाद RS की कार्यवाही भी सोमवार 11 बजे तक स्थगित
गौरतलब है कि राज्य सभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद के उड़ी हमले में शहीद हुए जवानों की तुलना नोटबंदी के कारण हो रही मौतों से करने पर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई थी। संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने इसे शहीदों का अपमान कहा था। वहीं वैंकेया नायडू ने इसे ऐंटी-नेशनल करार देते हुए गुलाम नबी आजाद से माफी मांगने की मांग की थी।
अगली स्लाइड में जानें क्या है व्हिप ?
क्या है व्हिप ?
-व्हिप एक प्रकार का निर्देश है जिसे राजनीतिक दल अपने दलों के सांसदों के लिए प्रयोग करते हैं।
-सदन में हर दल अपने एक व्हिप की नियुक्ति करता है।
-जो सांसदों की संसद में उपस्थिति और मतदान सुनिश्चित करता है।
-व्हिप का उपयोग पार्टी के निर्देशों के अनुसार कार्य करने के लिए कहा जाता है।
अगली स्लाइड में जानिए क्यों इम्पॉर्टन्ट है व्हिप ?
क्यों इम्पॉर्टन्ट है व्हिप ?
-व्हिप तीन तरह के होते हैं।
-वन लाइन, टू लाइन और थ्री लाइन।
-इनमें से थ्री लाइन की व्हिप सबसे महत्वपूर्ण होती है।
-यही व्हिप बीजेपी ने अपने सांसदों को जारी की है।
-इस व्हिप का प्रयोग अविश्वास प्रस्ताव जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे के लिए किया जाता है।
-अगर इस व्हिप का कोई सांसद उल्लंघन करता है तो उसकी सदस्यता खत्म हो जाती है।