बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह गुरुबाबा घासीदास की शरण में की पूजा अर्चना

Update:2017-06-10 17:15 IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमन सिंह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को महान समाज सुधारक गुरुबाबा घासीदास की जन्मस्थली और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में पूजा अर्चना की।

उन्होंने वहां कुतुबमीनार से भी ऊंचे जैतखाम का भी अवलोकन किया। इस दौरान अमित शाह ने कहा, "यह विशाल जैतखाम गुरुबाबा घासीदास के सत्य, अंहिसा और परोपकार के प्रेरक उपदेशों आधारित जीवन-दर्शन के प्रति देश और दुनिया की आस्था का प्रमुख केंद्र है।" शाह ने वास्तुकला की दृष्टि से इसके निर्माण की भी प्रशंसा की।

इसका निर्माण छत्तीसगढ़ सरकार के लोक निर्माण विभाग द्वारा करवाया गया है। नई दिल्ली स्थित कुतुबमीनार की ऊंचाई 72 मीटर है, जबकि यह विशाल जैतखाम उससे पांच मीटर ज्यादा ऊंचा है।

वहीँ रायपुर में शाह ने कहा अभी पार्टी ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में कोई फैसला नहीं लिया है। बीते दिन अमित शाह ने कहा था, कि छत्तीसगढ़ में पार्टी कार्यकर्ताओं के सामने राज्य विधानसभा चुनाव में 65 सीटों को जीतने का लक्ष्य रखा है।

Tags:    

Similar News