बीएसई : सेंसेक्स में 551 अंकों का उछाल, इन सेक्‍टर्स में रही तेजी

Update:2018-10-31 17:59 IST

मुंबई: देश के शेयर बाजारों में बुधवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 550.92 अंकों की तेजी के साथ 34,442.05 पर और निफ्टी 188.20 अंकों की तेजी के साथ 10,386.60 पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 71.96 अंकों की तेजी के साथ 33,963.09 पर खुला और 550.92 अंकों या 1.63 फीसदी तेजी के साथ 34,442.05 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 34,463.38 के ऊपरी स्तर और 33,587.24 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें .....बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई): हरे निशान में खुले शेयर बाजार

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 224.96 अंकों की तेजी के साथ 14,612.59 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 193.32 अंकों की तेजी के साथ 14,201.37 पर बंद हुआ।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 11.15 अंकों की तेजी के साथ 10,209.55 पर खुला और 188.20 अंकों या 1.85 फीसदी तेजी के साथ 10,386.60 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,396.00 के ऊपरी और 10,105.10 के निचले स्तर को छुआ।

यह भी पढ़ें .....सेंसेक्स में 352 अंकों की तेजी, बीएसई के 18 सेक्‍टरों में भी बढ़त

बीएसई के 19 में से 18 सेक्टरों में तेजी रही। सूचना प्रौद्योगिकी (3.53 फीसदी), प्रौद्योगिकी (3.18 फीसदी), उपभोक्ता टिकाऊ वस्तुओं (2.32 फीसदी), वित्त (2.23 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवाएं (2.01 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।

बीएसई के एक सेक्टर - धातु (1.40 फीसदी) में गिरावट दर्ज की गई।

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News