×

BSEB 10th Result 2025: इंतजार खत्म! बिहार 10वीं बोर्ड का रिजल्ट घोषित, साक्षी, अंशु और रंजन रहे टॉपर, यहां चेक करें नतीजे

BSEB 10th Result 2025: साल 2025 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 1,677 केंद्र बनाए गये थे। वहीं परीक्षा में कुल 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे।

Shishumanjali kharwar
Published on: 29 March 2025 10:53 AM IST (Updated on: 29 March 2025 12:29 PM IST)
bihar board result
X

bihar board result

BSEB 10th Result 2025: बिहार बोर्ड ने 29 मार्च को इंटरमीडिएट के परीक्षा परिणाम घोषित करने के बाद शनिवार दोपहर 12 बजे मैट्रिक परीक्षा (10वीं कक्षा) के नतीजे जारी करने का ऐलान कर दिया है। विद्यार्थी अपना रिजल्ट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बीएसईबी) की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। इस साल 82 फीसदी यानी कि 12,79, 294 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा पास की है। साक्षी, अंशु और रंजन 10वीं परीक्षा के टॉपर घोषित किये गये है। मैट्रिक परीक्षा परीक्षा 17 से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। बिहार बोर्ड ने बुधवार और गुरुवार को मेधावी छात्र-छात्राओं का वेरिफिकेशन किया था।

परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद परीक्षार्थी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट www.matricresult2025.com और www.matricbiharboard.com पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि साल 2025 में बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा के लिए 1,677 केंद्र बनाए गये थे। वहीं परीक्षा में कुल 15.85 लाख छात्र शामिल हुए थे। जिसमें 8,18,122 छात्राएं और 7,67,746 छात्र शामिल थे। बीएसईबी की परीक्षाएं हर दिन दो शिफ्ट में आयोजित हुई थीं। पहली पाली में प्रातः 9ः30 बजे से दोपहर 12ः45 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर दो बजे बजे से शाम 5ः15 बजे तक थी।

इस तरह चेक करें बिहार बोर्ड के 10वीं का रिजल्ट

  1. सबसे पहले बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.matricresult2025.com पर जाएं।
  2. इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर 10वीं के रिजल्ट का लिंक नजर आएगा।
  3. रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें। क्लिक करते ही एक पेज खुल जाएगा जिसमें अपका रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करना होगा।
  4. रोल नंबर और रोल कोर्ड दर्ज करते हुए आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखायी देगा। जिसका परीक्षार्थी प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।

कैसा था पिछले साल रिजल्ट?

पिछले साल बीएसईबी ने 10वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया था। पिछले साल परीक्षाएं 15 से 23 फरवरी के बीच संपन्न करायी गयी थीं। परीक्षा में कुल 82.91 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए थे। जिसमें से कुल 4,52,302 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी प्राप्त की थी। वहीं 5,24,965 और 3,80,732 छात्रों का परीक्षा परिणाम क्रमशः द्वितीय और तृतीय श्रेणी में था।

Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story