मुंबई : देश के शेयर बाजारों में मंगलवार को तेजी रही। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 33.00 अंकों की तेजी के साथ 31,291.85 पर और निफ्टी 11.20 अंकों की तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 135.08 अंकों की तेजी के साथ 31,393.93 पर खुला और 33.00 अंकों या 0.11 फीसदी की तेजी के साथ 31,291.85 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,484.28 के ऊपरी और 31,241.50 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:योगी सरकार ने #TripleTalaq पर SC के फैसले का किया स्वागत
बीएसई के मिडकैप व स्मॉलकैप सूचकांक में गिरावट रही। बीएसई का मिडकैप सूचकांक 61.54 अंकों की गिरावट के साथ 14,925.89 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 79.25 अंकों की तेजी के साथ 15,388.62 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 61.40 अंकों की तेजी के साथ 9,815.75 पर खुला और 11.20 अंकों या 0.11 फीसदी तेजी के साथ 9,765.55 पर बंद हुआ। दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 9,828.45 के ऊपरी और 9,752.60 के निचले स्तर को छुआ।
ये भी देखें:तीन तलाक पर सरकार अध्यादेश लाने में जल्दबाजी न दिखाए : मुस्लिम लीग
बीएसई के 19 सेक्टरों में से 10 में तेजी रही। तेल एवं गैस (1.31 फीसदी), स्वास्थ्य सेवाएं (0.77 फीसदी), ऊर्जा (0.69 फीसदी), वित्त (0.21 फीसदी) और बैंकिंग (0.20 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही।
बीएसई के गिरावट वाले सेक्टरों में-रियल्टी (1.14 फीसदी), बिजली (1.10 फीसदी), उपभोक्ता सेवाएं (0.87 फीसदी), ऑटो (0.75 फीसदी) और उपभोक्ता गैर अनिवार्य वस्तु एवं सेवाएं (0.70 फीसदी) शामिल रहे।