कोरोना का कहर: पोल्ट्री इंडस्ट्री को भारी नुकसान, 10 रुपये किलो में बिक रहा चिकन

कोरोना वायरस के डर के कारण लोगों ने चिकन से दूरी बना ली है। हालात ये है कि मुर्गे की डिमांड पूरी तरह ठप पड़ गई है। कुछ हफ्ते पहले तक 100 रुपये किलो बिकने वाला मुर्गा अब 10 रुपये में मिल रहा है।;

Update:2020-03-14 19:38 IST
कोरोना का कहर: पोल्ट्री इंडस्ट्री को भारी नुकसान, 10 रुपये किलो में बिक रहा चिकन
  • whatsapp icon

पुणे: चीन से आये इस कोरोना वायरस का असर अब भारत में दिखाई देने लगा है। भारत में कोरोना वायरस की चपेट में आने से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 89 लोग इस गंभीर वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के खौफ के चलते लोगों ने चिकन से दूरी बनाना शुरू कर दिया है। हालात ये हो चुके हैं महाराष्ट्र के पुणे में मुर्गीपालन करने वाले 10 रुपये में जिंदा मुर्गा बेच रहे हैं। बताया जा रहा है कि महाराष्ट्र में मुर्गीपालन का बिजनेस करने वालों को 100 प्रतिशत का नुकसान हो रहा है।

100 रुपये किलो वाला मुर्गा अब 10 रुपये में

किसानों का कहना है कि कोरोना वायरस के डर के कारण लोगों ने चिकन से दूरी बना ली है। हालात ये है कि मुर्गे की डिमांड पूरी तरह ठप पड़ गई है। कुछ हफ्ते पहले तक 100 रुपये किलो बिकने वाला मुर्गा अब 10 रुपये में मिल रहा है। पोल्ट्री फार्मर्स एसोसिएशन के मुताबिक पूरे राज्य में कोरोना वायरस की वजह से अब तक 700 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।

ये भी देखें: कमलनाथ सरकार को बने रहने का संवैधानिक अधिकार नहीं: भाजपा

उत्तर प्रदेश पोल्ट्री फार्म एसोसिएशन के अध्यक्ष नवाब अली ने बताया कि देश में सबसे सस्ता मुर्गा इस वक्त कर्नाटक में 10 रुपये किलो बिक रहा है। महाराष्ट्र में 10, तेलंगाना में 11, आंध्र प्रदेश 12, मध्य प्रदेश 22, ओडिशा 18 से 22 और गुजरात में 14 से 28 रुपये किलो तक मुर्गा बिक रहा है। यह रेट होलसेल के हैं। कहीं-कहीं तो होलसेल वाले ही गाड़ियों में मुर्गा लेकर गली-मोहल्लों में 100 रुपये के तीन मुर्गे और 22 रुपये किलो के हिसाब से मुर्गा बेच रहे हैं।

अण्डों के दाम में भी गिरावट

पोल्ट्री फार्म के मालिक अनिल शाक्य बताते हैं कि 7-8 दिन पहले तक 3.50 रुपये से लेकर 3.75 रुपये तक का एक अंडा बिक रहा था, लेकिन कोरोना की दहशत फैलते ही आज एक अंडे के दाम 2.75 रुपये हो गए हैं। यह रेट पोल्ट्री फार्म और होलसेलर के बीच के हैं। लेकिन अब भी अंडे के दाम कम होने का फायदा रिटेल ग्राहक को नहीं मिलेगा, क्योंकि स्टॉक करने वाले मौके का फायदा उठाकर पोल्ट्री से सस्ता अंडा खरीद रहे हैं और उसे कोल्ड स्टोरेज में रख रहे हैं।

ये भी देखें: बिना ड्यूटी किए निकाले वेतन, ऐसे हुआ मामले का खुलासा

 

Tags:    

Similar News