दंतेवाड़ा में सात उम्मीदवार और सारे रिश्तेदार

Update:2018-11-10 12:11 IST

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ सहित देश के पांच राज्यों में जल्द ही विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बाकी सभी राज्यों में एक चरण में चुनाव किए जाएंगे लेकिन छत्तीसगढ़ ही ऐसा राज्य है जहां दो चरणों में मतदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ का नक्सली प्रभावित क्षेत्र दंतेवाड़ा एक ऐसा क्षेत्र है जहां नक्सली चुनावों से पहले जनता पर चुनाव बहिष्कार का दबाव बनाने लगते हैं। यहां नक्सली आए दिन ग्रामीणों और सेना पर हमले कर क्षेत्र में बाहरी लोगों के आने जाने को लेकर चेतावनी देते रहते हैं। ऐसे में सरकार के लिए यहां चुनाव करना बेहद ही मुश्किल होता है।

दंतेवाड़ा विधानसभा सीट आरक्षित विधानसभा सीट है। यहां आदिवासी बहुल इलाका है। जिसके कारण यहां किसी भी पार्टी की जीत आदिवासियों के मत पर निर्भर करती है। 2013 के चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। पिछले तीन चुनाव में एक बार भाजपा व एक बार कांग्रेस ने यहां जीत दर्ज की है। वैसे, इस सीट पर सीपीआई का भी अच्छा जनाधार है। 2008-2003 के चुनावों में सीपीआई यहां दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी थी।

Tags:    

Similar News