नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को अनोखा मंजर देखने को मिला। बीजेपी के एमएलए विजेंदर गुप्ता एक मांग को लेकर अपने सामने की डेस्क पर खड़े हो गए। विजेंदर गुप्ता की इस हरकत पर सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी के सदस्य और सीएम केजरीवाल ठहाके लगाते दिखाई दिए।
क्या था मामला?
-विजेंदर गुप्ता ने शीला दीक्षित सरकार के जमाने के घोटाले की फैक्ट फाइंडिंग रिपोर्ट मांगी थी।
-शीला के राज में टैंकर घोटाला होने का आरोप बीजेपी ने लगाया था।
-अपनी मांग अनसुनी होते देखकर विजेंदर डेस्क पर ही खड़े हो गए।
-विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने इसे सदन की अवमानना करार दिया।
केजरीवाल ने किया पलटवार
-विजेंदर की मांग पर सीएम अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया।
-केजरीवाल ने आरोप लगाया कि विजेंदर गुप्ता की पत्नी पेंशन घोटाले में शामिल हैं।
-उन्होंने कहा कि अगर एंटी करप्शन ब्रांच उन्हें एक महीने के लिए मिल जाए तो विजेंदर की पत्नी को जेल भिजवा देंगे।
-केजरीवाल ने बाकायदा चुनौती दी कि अगर ऐसा न हुआ तो उनका नाम बदल दिया जाए।