जब से CM बनी हूं, पराठे नहीं खाए, कोई खिला दो यार.. रेखा गुप्ता के इस अंदाज के कायल हुए कार्यकर्ता

Delhi CM Rekha Gupta: मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया। पुराने दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कुछ साल पहले वह निगम की पार्षद बनी थी।;

Update:2025-03-12 10:48 IST

delhi cm rekha gupta

Delhi CM Rekha Gupta: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने होली के एक कार्यक्रम के दौरान ऐसी बात कह डाली कि वहां मौजूद कार्यकर्ता उनके इस निराले अंदाज के कायल हो गये। दरअसल होली के एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचीं मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ जब कुछ कार्यकर्ता फोटो क्लिक करा रहे थे। तभी बेहद खुशमिजाज अंदाज में रेखा गुप्ता बोल पड़ीं कि बस भी करो यार..। हर बार एक ही जैसी फोटो क्लिक होती है। सभी को केवल फोटो ही क्लिक करानी है या फिर कोई कुछ खाने-पीने को भी पूछेगा। चाय-नाष्ता की हूं या नहीं, कोई भी नहीं पूछता। कभी पराठे तो खिला दो।

मुख्यमंत्री ने पुराने दिनों को किया याद

मुख्यमंत्री की यह बात सुनकर कार्यकर्ता प्रफुल्लित हो उठे और ताली बजाने लगे। मुख्यमंत्री ने अपने पुराने दिनों को भी याद किया। पुराने दिनों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि जब कुछ साल पहले वह निगम की पार्षद बनी थी। तब हर दिन लोग फोन करते थे और अपने घर पर भी लंच और डिनर के लिए बुलाते थे। कोई कहता था कि आज हमारे घर आइए लंच की व्यवस्था की गयी है। लेकिन तब मैं सभी से यहीं कहती थी कि नहीं भाई खाना-पीना ज्यादा नहीं हो जाएगा। इसके बाद सीएम रेखा गुप्ता ने मुस्कुराते हुए कहा कि लेकिन जब से मुख्यमंत्री बनीं हूं। कोई भी खाने तक के लिए नहीं पूछ रहा। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रचार और बिजी शेड्यूल के चलते बीते छह माह से मैंने पराठे नहीं खाए हैं। कोई तो मुझे पराठे खिला दो यार।

इस दौरान उन्होंने अपने स्टाफ की ओर इशारा करते हुए कहा कि यार आप ही लोग मुझे पराठे खिला दो। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना और आभार जताते हुए कहा कि जब पीएम मोदी ने कहा था कि आपको मुख्यमंत्री बनाया जा रहा है ताकि लोगों की समस्याओं को दूर कर सकें और दिल्ली को विकास के रास्ते पर ले जा सके। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि वह रोजाना किसी कार्यक्रम में शिरकत नहीं कर पा रही हैं। होली के कार्यक्रम में वह इसलिए पहुंचीं ताकि वह अपने पुराने कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर सकें।  

Tags:    

Similar News