Delhi Fire: विकासपुरी स्थित एक दुकान में लगी आग, दमकल की 18 गाड़ियां मौजूद
Delhi Fire: आस-पास का इलाका धुंए से भर उठा है। काले धुंए का गुबार देखकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है।
Delhi Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से आग लगने की एक और घटना सामने आई है। दिल्ली के विकासपुरी क्षेत्र में स्थित एक दुकान में भीषण आग लग गई है। दुकान से आग की बड़ी लपटें उठ रही हैं। आस-पास का इलाका धुंए से भर उठा है। काले धुंए का गुबार देखकर लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल है। हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग ने मौके पर 18 गाड़ियों को रवाना कर दिया। आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने या घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है। पुलिस ने घटनास्थल से आम लोगों को दूर कर दिया है। आग लगने की वजह पता नहीं चल पाई है। संभवतः आग लगने की वजह शॉट सर्किट हो सकता है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि कारण की पुष्टि जांच के बाद ही हो पाएगी।
इस साल विकासपुरी में आग लगने की ये दूसरी बड़ी घटना है। इससे पहले अप्रैल विकासपुर के एच ब्लॉक में स्थित एक गुरूद्वारे में आग लग गई थी। गुरूद्वारे के सेवादारों ने गुरूद्वारा परिसर में रखे फायर एक्सटिंगशर से आग बुझाने की कोशिश की। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की 4 गाड़ियां भी मौके पर आ पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, इस घटना में गुरूद्वारे में रखे गुरू ग्रंथ साहिब को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा था। जांच में पता चला कि आग लगने की वजह शॉट सर्किट थी।
बता दें कि बीते माह यानी नवंबर में चांदनी चौक स्थित भागीरथ पैलेस इलाके के थोक बाजार में भीषण आग लगने से करीब 100 दुकानें जल कर खाक हो गई थीं। आग बुझाने के क्रम में आसपास की पांच इमारतें प्रभावित हुईं, जिसमें से तीन ढ़ह गई थीं। पूरा रात धू-धू कर मार्केट जलता रहा। व्यापारियों को करोड़ों का नुकसान हुआ।