दिल्ली पर पड़ी दोहरी मार, प्रदूषण के साथ कोहरे का सितम शुरू, येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: दिल्ली में प्रदूषण के साथ अब कोहरे का भी असर दिखना शुरू हो गया है।

Newstrack :  Network
Update:2024-11-28 08:27 IST

Delhi Weather (social media) 

Delhi Weather: दिल्ली में ठंड का असर दिखना शुरू हो गया है। अभी तक प्रदूषण की वजह से लोग वैसे भी घर से निकलना कम कर दिए थे और अब कोहरे ने भी अपनी दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा कि दो दिनों में राजधानी में मौसम जबरदस्त करवट बदलने वाला है। उन्होंने आज के तापमान की बात करते हुए कहा कि आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है। बता दें कि इस समय मौसम ऐसा हो गया है कि दिल्ली में सुबह और शाम के समय घना कोहरा वही दोपहर के समय मौसम में थोड़ी राहत रहती है। 

दिसम्बर में छाया रहेगा कोहरा 

मौसम विभाग के मुताबिक़ 30 नवंबर और एक दिसंबर को पूरी राजधानी में कोहरा छाया रह सकता है। तापमान की बात करें तो वह 10 से 26 डिग्री तक रह सकता है। रिपोर्ट्स की माने तो दिसंबर के दूसरे हफ्ते से उत्तर भारत में तापमान गिरने और ठंड बढ़ने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक़ अब तक की सबसे ठंडी रात 21 नवंबर को दर्ज की गई, जब तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। 

प्रदूषण का कैसा है हाल

दिल्ली में अगर इन दिनों प्रदूषण की बात की जाए तो बुधवार को वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ था। लेटेस्ट आंकड़ों की अगर बात की जाए तो सीपीसीबी के ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 303 दर्ज किया गया, जबकि मंगलवार को सुबह नौ बजे यह 343 था। सीपीसीबी के आंकड़ों के अनुसार, वायु गुणवत्ता आंकड़ा दर्ज करने वाले 38 निगरानी केंद्रों में से किसी ने भी एक्यूआई का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज नहीं किया था। राष्ट्रीय राजधानी के 39 निगरानी केंद्रों में से 17 ने वायु गुणवत्ता को 'गंभीर' श्रेणी में दर्ज किया। 

Tags:    

Similar News