कांग्रेस ने शीला दीक्षित को सौंपी दिल्ली की कमान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व सीएम को डीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए कहा है- 'मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी व केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।'

Update: 2019-01-10 13:14 GMT

नई दिल्ली: कांग्रेस हाईकमान ने 15 सालों तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी शीला दीक्षित को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) का अध्यक्ष नियुक्त कर दिया है। बता दें कि कांग्रेस नेता अजय माकन के इस्‍तीफे के बाद से ही यह पद खाली था।

ये भी पढ़ें— क्या तलाक देने से कम हो जाएगी अमेजन के मालिक की रईसी?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने दिल्ली की पूर्व सीएम को डीपीसीसी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की बधाई देते हुए कहा है- 'मुझे विश्वास है कि शीला जी की अगुवाई में हम मोदी व केजरीवाल सरकारों के विरोध में एक सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाएंगे।'

ये भी पढ़ें— UP के 10 शहरों में कमिश्नर स्तर के IAS अफसर होंगे नगर आयुक्त

बता दें कि शीला दीक्षित 1998 से 2013 तक दिल्ली की मुख्यमंत्री रहीं। वह 2014 में केरल की राज्यपाल भी बनी थीं। कांग्रेस नेता पीसी चाको ने कहा कि देवेन्द्र यादव, राजेश लिलोठिया और हारून युसूफ को कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें— इन आशा वर्कर्स को सलाम, जान की परवाह किए बगैर अपनी ड्यूटी पर अडिग

Tags:    

Similar News