मितरों स्वागत करिए! सेना में शामिल हुई 'देसी' बोफोर्स धनुष तोप

देश में बनी 'देसी' बोफोर्स धनुष तोप सेना में शामिल हो गई है। धनुष 155/45 कैलिबर गन प्रणाली सेना की मारक क्षमता को और अधिक ताकतवर करेगी। धनुष बोफोर्स पर आधारित है।

Update:2019-04-08 16:21 IST

नई दिल्ली : देश में बनी 'देसी' बोफोर्स धनुष तोप सेना में शामिल हो गई है। धनुष 155/45 कैलिबर गन प्रणाली सेना की मारक क्षमता को और अधिक ताकतवर करेगी। धनुष बोफोर्स पर आधारित है।

ये भी देखें : लालकृष्ण आडवाणी और जोशी से मुलाकात कर सकते हैं अमित शाह

धनुष को बोफोर्स की तर्ज पर जबलपुर स्थित गन कैरिज फैक्ट्री में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है। सेना ने 110 से अधिक धनुष तोपों का ऑर्डर दिया है।

ये भी देखें : कन्हैया कुमार पर मुकदमे पर फैसला लेने के लिए सरकार को 23 जुलाई तक का समय

धनुष भारत में निर्मित लंबी रेंज की पहली तोप है।

Tags:    

Similar News