कोबरापोस्ट ने डसा डीएचएफएल को, शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट

डीएचएफएल के शेयरों में को 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। आपको बता दें, कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटर्स ने 31,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला अंजाम दिया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 7.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, यह 153.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहा था।

Update:2019-01-30 17:13 IST

मुंबई : डीएचएफएल के शेयरों में को 10 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी गई है। आपको बता दें, कोबरापोस्ट ने दावा किया है कि डीएचएफएल के प्राथमिक प्रमोटर्स ने 31,000 करोड़ से ज्यादा का घोटाला अंजाम दिया है। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में कंपनी के शेयर में 7.50 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई, यह 153.50 रुपये प्रति शेयर पर कारोबर कर रहा था।

ये भी देखें : प्रयागराज से ही सीधे अयोध्या के लिए कूच किया जाएगा- शंकराचार्य स्वरूपानंद

क्या हैं आरोप

कोबरापोस्ट ने कंपनी के प्रमोटर्स पर आरोप लगाया कि फर्जी कंपनियों के जरिए पैसा देश से बाहर भेज संपत्तियों को ख़रीदा गया है।

डीएचएफएल ने आरोपों को नकारते हुए कहा, गलत इरादे के साथ कंपनी के खिलाफ दुष्प्रचार करार दिया था। पिछले तीन महीनों में उसने अपने ऋणदाताओं की सभी देनदारियां चुकता की हैं, जोकि 17,000 करोड़ से अधिक की हैं।

ये भी देखें : नाथूराम गोडसे : एक महात्मा की हत्या, आरएसएस…कुछ सुनी कुछ अनसुनी

 

Tags:    

Similar News