अभी-अभी धमाके से दहला गुजरात: तीन की मौत, तेजी से राहत बचाव कार्य जारी
जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है।
नई दिल्ली: गुजरात के कांडला बंदरगाह के पास उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब इंडियन ऑयल कांडला रिफाइनरी के पास रासायनिक भंडारण टैंकों के एक गोदाम में विस्फोट हो गया। यह विस्फोट काफी जोरदार था हालांकि विस्फोट में अभी तक इसमें तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग लापता हैं।
केमिकल स्टोरेज टैंक के गोदाम में यह धमाका कांडला बंदरगाह और इंडियन ऑयल की कांडला रिफाइनरी के पास हुआ। अग्निशामक दल के सदस्य घटना की जगह पर पहुंच गए हैं और आग बुझाने के लिए ऑपरेशन जारी है।
ये भी देखें : CAA प्रदर्शन: ‘मोदी जी’ मेरे मम्मी-पापा को ले आओ, पुलिस ने..
जानकारी के मुताबिक, इस घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। विस्फोट होते ही अफरातफरी मच गई। चारों ओर धुएं का गुबार दिख रहा है। घटना पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। कई आला अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं। घटना के हर पहलू पर जांच की जा रही है।
अभी तक कोई भी इस घटना पर कुछ भी बोलने से बच रहा है।