प.बंगाल: पांचवे चरण में मतदान जारी, ममता बनर्जी सहित कई नेता मैदान में

Update:2016-04-30 11:21 IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल में हो रहे विधानसभा चुनाव में शनिवार को अंतिम चरण में मतदान जारी है। इस चरण में प्रदेश की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित कई दिग्गजों की साख दांव पर लगी है। इस चरण में कुल 349 उम्मीदवार मैदान में हैं, जिनमें 43 महिलाएं शामिल हैं।

चुनाव की प्रमुख बातें

-इस चरण में तीन जिलों की 53 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है।

-दक्षिण 24 परगना, कोलकाता दक्षिण और हुगली जिलों में मतदान चल रहा है, जो सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।

-इन जिलों में 14,500 से अधिक मतदान केंद्रों पर मतदान किया जा रहा है। इस चरण मे वोटरों की संख्या करीब 1.2 करोड़ है।

-ममता बनर्जी भवानीपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रही हैं जहां उनका मुकाबला पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी से है।

सुरक्षा के लिए चुनाव आयोग का कदम

-चुनाव आयोग ने मतदान के दिन सभी निर्वाचित क्षेत्रों में सीआरपीसी की धारा 144 लागू कर दिया है।

-इसके अलावा केंद्रीय और राज्य पुलिस बलों के 90,000 कर्मियों के मजबूत दल को तैनात किया गया है।

कौन-कौन है मैदान में

-इस चरण में पश्चिम बंगाल के कई दिग्गज नेता मैदान में हैं।

-मतदाताओं को सुब्रत मुखर्जी, फरहाद हकीम, मनीष गुप्ता, पार्थ चटर्जी, जावेद अहमद खान जैसे राज्य के महत्वपूर्ण मंत्रियों के भविष्य का फैसला करना है।

-कोलकाता के मेयर सोवन चटर्जी भी चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

-सुब्रत, फरहाद और सोवन नारद स्टिंग वीडियो टेपों में कथित रूप से नजर आए थे।

-इनके अलावा बंगाली गायक इंद्रनील सेन और भारतीय मिडफील्डर सैयद रहीम नबी का भाग्य भी दांव पर लगा है।

-माकपा नेता कांति गांगुली, राबिन देब और सुजान चक्रवर्ती भी चुनावी मैदान मे अपनी ताल ठोक रहे हैं।

मतदाताओं को करना पड़ रखा गर्मी का सामना

-मतदाताओं के शनिवार को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

-कोलकाता में 40.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है जो सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस अधिक है।

Tags:    

Similar News