GST की चार दरों पर बनी सहमति, लग्जरी कार और तंबाकू उत्पाद होंगे सबसे महंगे

twitter-grey
Update:2016-11-03 17:31 IST
GST की चार दरों पर बनी सहमति, लग्जरी कार और तंबाकू उत्पाद होंगे सबसे महंगे
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: देश में अगले साल से लागू होने जा रहे जीएसटी की चार दरों पर सहमति बन गई है। इसमें आम आदमी को बड़ी राहत दी गई है। जीएसटी काउंसिल ने चार स्तरीय जीएसटी दर का फैसला किया है। ये दरें 5, 12, 18 और 28 फीसदी रहेंगी।

इस फैसले की जानकारी जीएसटी काउंसिल की बैठक के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने दी। वित्त मंत्री ने कहा, जीएसटी को लागू करने की तैयारियां सही दिशा में चल रही हैं। काउंसिल की बैठक में कर दरों के ढांचे और मुआवजे के फॉर्मूले पर बात हुई। जीएसटी के तहत उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में शामिल खाद्यान्न सहित आम लोगों द्वारा इस्तेमाल की जाने वाली 50 फीसदी वस्तुओं पर शून्य कर लगेगा।

ये हैं खास बिंदु:

-वित्त मंत्री ने कहा, 12 फीसदी और 18 फीसदी जीएसटी स्टैंडर्ड रेट होंगे।

-इसके तहत लग्जरी कार और तंबाकू उत्‍पादों पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगेगा।

-लग्जरी कार और तंबाकू उत्पादों पर टैक्स के साथ सेस भी लगेगा।

-सीपीआई में शामिल 50 फीसदी उत्‍पादों पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

-आम लोगों के बीच ज्यादा खपत वाले प्रोडक्ट पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा।

इन पर झुकी सरकार

केंद्र सरकार एक स्टैण्डर्ड चाहती थी, पर 12% और 18% के दो रेट बने राझ्युं के लिए 50 हजार करोड़ रुपए का फंड बनेगा।

ये मांगे नहीं मानीं

कांग्रेस शासित राज्य 3 डरे चाहते थे सेस लगाने पर कुछ को ऐतराज था, मगर केंद्र सरकार ने नहीं माना।

ये सस्ते

-टीवी

-फ्रिज

-स्कूटर

-वाशिंग मशीन आदि

ये महंगे

-एसी रेस्तरां में खाना

-हवाई यात्रा

-वकील की सेवाएं आदि

टैक्स फ्री

-अनाज

-चावल

-गेहूं

-सब्जियां

-दूध

-मक्का

-आटा

-दही आदि

Tags:    

Similar News