यहां मोदी और उनके फ्रांसिसी मेहमान के दौरे में पड़ सकता है खलल

Update:2018-03-10 15:34 IST

वाराणसी : फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर वाराणसी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी ना रह जाए इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ खुद नजर बनाए हुए हैं। इन सबके बीच सबसे बड़ी चुनौती शहर में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को लेकर है। स्थानीय खुफिया विभाग के सूत्रों के मुताबिक कुछ संगठन मोदी और मैक्रों के इस दौरे में खलल डाल सकते हैं। काला झंडा दिखाकर इस दौरे का विरोध करने की योजना चल रही है। इस खबर के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

ये भी देखें : भारत का सबसे बेहतरीन साझेदार है फ्रांस: इमैनुएल मैक्रों

विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण से जुड़े लोग कर सकते हैं विरोध

दरअसल खुफिया एजेंसियों ने इनपुट दिया है कि फ्रांसिसी राष्ट्रपति के साथ पीएम मोदी के प्रस्तावित गंगा में नौका विहार के दौरान कुछ लोग विश्वनाथ मंदिर विस्तारीकरण के विरोध में प्रदर्शन अथवा काले झंडे दिखा सकते हैं। डीरेका में सभा के दौरान कुछ लोग हंगामा काट सकते हैं। इस खबर के बाद अस्सी से खिड़कियां घाट तक गंगा किनारे बने भवनों पर सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। डीरेका मैदान में भी प्रवेश से पहले हर शख्स की सघन तलाशी के आदेश दिए गए है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी विरोध प्रदर्शन की आशंका पर डीएम और पुलिस कप्तान को सख्त हिदायत दी है।

शिक्षामित्र कर चुके हैं हंगामा

खुफिया एजेंसियों ने अगर विरोध प्रदर्शन की आशंका जताई है तो इसके पीछे की वजह भी है। दरअसल हाल के दिनों में काशी विश्वनाथ मंदिर से गंगा तट तक पाथवे बनाने के नाम पर 167 मकानों को जमींदोज करने के लिए चिह्नित किया गया है। आशियाने पर आफत देख मकान स्वामियों ने स्थानीय जिला प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। खासतौर से इन लोगों की नाराजगी पीएम मोदी से भी है। खुफिया विभाग को इस बात की आशंका है कि गंगा किनारे रहने वाले ये लोग नौका विहार के वक्त प्रदर्शन कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News