गोवा में 15 वर्ष में पिछले साल दुर्घटना के कारण हुई सबसे कम मौत

यातायात पुलिस विभाग की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा की सड़कों पर साल दर साल वाहनों की संख्या में 13.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल दुर्घटनाओं में 5.31 प्रतिशत की कमी आई है।

Update:2019-04-03 12:34 IST

पणजी: गोवा की सड़कों पर वाहनों की संख्या में वृद्धि के बावजूद सड़क दुर्घटनाओं में 15 साल में पिछले साल सबसे कम मौत हुईं। राज्य सरकार ने यह जानकारी दी है।

ये भी देखें:शुरुआती कारोबार में रुपया नौ पैसे मजबूत

यातायात पुलिस विभाग की मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट के मुताबिक, गोवा की सड़कों पर साल दर साल वाहनों की संख्या में 13.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी के बावजूद पिछले साल दुर्घटनाओं में 5.31 प्रतिशत की कमी आई है।

सरकार ने बताया कि गोवा में करीब 14.10 लाख वाहन हैं जिसमें से दोपहिया वाहनों की संख्या 68.95 प्रतिशत और कारों की संख्या करीब 20.76 प्रतिशत है।

रिपोर्ट में बताया गया है, ‘‘दुर्घटना से होने वाली मौत के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। 2017 के मुकाबले पिछले साल मोटर वाहन दुर्घटनाओं में करीब 21.32 प्रतिशत कम लोग मारे गये और यह आंकड़ा पिछले 15 वर्ष में सबसे कम है।’’

ये भी देखें:बिल्लियों पर कोई प्रयोग नहीं करेगा अमेरिका का कृषि विभाग

दुर्घटनाओं के बारे में किये गये एक विश्लेषण में पता चला कि ऐसी दुर्घटनाओं में शामिल 55.64 प्रतिशत वाहन दोपहिया हैं। इसी तरह घातक दुर्घटनाओं के 69.46 प्रतिशत पीड़ित दोपहिया वाहन पर सवार व्यक्ति थे।

रिपोर्ट में बताया गया है कि पिछले साल परिवहन विभाग ने 4,227 ड्राइविंग लाइसेंस रद्द कर दिए थे।

(भाषा)

Tags:    

Similar News