ममता दीदी कहिन : जीएसटी व्यापारियों के लिए नोटबंदी के बाद जेलबंदी जैसा

Update:2017-07-04 21:35 IST

कोलकाता : वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के क्रियान्वयन का विरोध करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को कहा कि नया अप्रत्यक्ष कर नोटबंदी के कदम के बाद व्यापारियों के लिए जेलबंदी जैसा है। राज्य सचिवालय नबाना में उन्होंने संवाददाताओं से कहा, "नोटबंदी एक गलती थी और जीएसटी व्यापारियों के लिए एक जेलबंदी है।"

जीएसटी को एक झमेला बताते हुए ममता ने कहा कि उनकी सरकार लोगों के साथ है।ममता ने कहा, "हम हमेशा लोगों के साथ हैं। जो भी आम जनता को प्रभावित करेगा, वह हम पर भी असर डालेगा। मैंने हर बार कहा है कि जीसटी में झमेला है।"

उन्होंने कहा, "लोग जीएसटी का उपहास उड़ा रहे है। यह प्रणाली बिनी तैयारी के और बिना इसके प्रभाव को समझे लागू कर दी गई। हमने उनसे कहा था कि लागू करने से पहले लोगों को विश्वास में लिया जाना चाहिए।"

ममता ने कहा कि न सिर्फ एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ीं, बल्कि कई चीजों की कीमतें भी ज्यादा हुई हैं।

Tags:    

Similar News