नशे में धुत था गुजरात के उप-मुख्यमंत्री का बेटा, प्लेन में चढ़ने से रोका

Update:2017-05-08 21:49 IST
नशे में धुत था गुजरात के उप-मुख्यमंत्री का बेटा, प्लेन में चढ़ने से रोका
  • whatsapp icon

अहमदाबाद : गुजरात के उप-मुख्यमंत्री नितिन पटेल के बेटे को सोमवार को ग्रीस रवाना होने वाले कतर एयरवेज के विमान में सवार होने से रोक दिया गया। अधिकारियों ने कहा कि उप-मुख्यमंत्री के बेटे जयमीन पटेल नशे की हालत में हवाईअड्डे पहुंचे और विमानन कंपनी के कर्मचारियों से उलझ गए।

ये भी देखें :UP एटीएस ने 24 घंटे में दबोचे 3 ISI एजेंट, किए कई चौंकाने वाले खुलासे

जयमीन अपनी पत्नी झलक और बेटी वैशवी के साथ तड़के 4.0 बजे के विमान से ग्रीस रवाना होने वाले थे, लेकिन तीनों को विमान में सवार होने से रोक दिया गया।

हवाईअड्डे के अधिकारियों ने बताया कि जयमीन जब अहमदाबाद हवाईअड्डे पर पहुंचे तो नशे की वजह से वह ठीक से चल भी नहीं पा रहे थे। वह इतने नशे में थे कि उन्हें आव्रजन काउंटर और अन्य जांच के लिए व्हीलचेयर में ले जाना पड़ा।

अधिकारी ने कहा, "जयमीन पटेल को विमान में सवार होने से रोक दिया गया। उन्होंने एयरलाइंस कर्मचारियों के साथ बहस भी की।"

Tags:    

Similar News