शिमला। सूबे के सीएम वीरभद्र सिंह ने जो शपथपत्र चुनाव आयोग में दिया उसके मुताबिक गत पांच सालों में उनकी संपत्ति में तेजी से कमी हुई है। शपथपत्र के मुताबिक उनकी संपत्ति में 3.46 करोड़ की कमी हुई है, शपथपत्र में 39 लाख रुपए के कर्ज का भी जिक्र है।
चुनाव आयोग में सीएम ने जो शपथपत्र दाखिल किया उसके मुताबिक 7.15 करोड़ की चल संपत्ति है, पत्नी प्रतिभा के पास 2.51 करोड़ रुपए की संपत्ति।
ये भी देखें: हिमाचल 2012 चुनाव : इन्हें मिली थी जीत, ये थे रनरअप और कुछ तो बेचारे…
वर्ष 2012 में वीरभद्र के पास 8.26 करोड़ की चल संपत्ति थी, पत्नी के पास 4.87 करोड़ की संपत्ति थी। वहीं अब अचल संपत्ति 6.53 करोड़ है, जोकि 2012 में 18.78 लाख थी।
शपथपत्र के मुताबिक सीएम के पास कोई वाहन नहीं है। वहीं पत्नी प्रतिभा की संपत्ति के बारे में बताया गया कि उन्होंने अपनी कृषि भूमि का स्थानांतरण किया है, जिसकी बाजार में कीमत 12.08 करोड़ है। सीएम के पास 5.50 लाख नगद, जबकि पत्नी के पास 50 हजार रुपए नगद हैं, वीरभद्र के पास तीन लाख के आभूषण हैं। पत्नी प्रतिभा के पास 47 लाख के आभूषण हैं।
सीएम वीरभद्र के बैंक एकाउंट में 5.58 करोड़ जमा हैं, पत्नी व सीएम ने 1-1 करोड़ रुपए का बीमा करवा रखा है। उनके खिलाफ सीबीआई जांच चल रही है, सेक्शन 13(1), सेक्शन 13(1), के तहत मामला चल रहा है।
आपको बता दें सोलन की अर्की विधानसभा क्षेत्र से वीरभद्र चुनावी मैदान में उतरे हैं।