भयानक हादसा: कुछ ही सेकेंडों में भर-भराकर गिरी गौशाला, दबी 100 गायें

पंजाब के भठिंडा में महेश मुनि बोरे वाला के गौशाले की छत गिरने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसा का कारण तेज बारिश थी। इस हादसे में करीब 100 गाय छत के मलबे में दब गईं।

Update: 2019-07-16 07:00 GMT
Cowshed

नई दिल्ली : पंजाब के भठिंडा में महेश मुनि बोरे वाला के गौशाले की छत गिरने से भीषण हादसा हो गया। इस हादसा का कारण तेज बारिश थी। इस हादसे में करीब 100 गाय छत के मलबे में दब गईं। लेकिन अब गायों को मलबे से सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है।

यह भी देखें... ड्राइविंग लाइसेंस के ​वेरिफिकेशन के लिए अब नहीं पड़ेगी इस प्रोसेस की जरुरत

खबर यह भी है कि गौशाला की छत कंक्रीट की बनी हुई थी लेकिन पुरानी और हल्‍की निर्माण सामग्री होने के कारण तेज बारिश होते ही छत पर जल भराव होने लगा।

देर तक बारिश के पानी के वजन को सहन करने के बाद छत पर पानी का भार ज्यादा होने से छत भरभराकर नीचे आ गिरी। हादसे के होते ही इलाके में हड़कंप मच गया, गौशाला के साथ इलाकें के अन्य लोग मदद के लिए आ गये थे।

यह भी देखें... यहां बाढ़ ने मचाया कोहराम, 44 लोगों की मौत, लाखों हुए बेघर

खबरो से पता चला है कि राहत कार्य में कुछ गायों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। वहीं कुछ गायों को चोट लगी है। वैसे खुशी की बात ये है कि अभी तक किसी गाय के मरने की सूचना नहीं मिली है।

Tags:    

Similar News