Maharashtra: मेक इन इंडिया वीक से पहले होटल बुक, 375 फीसदी तक रेंट बढ़ा

Update:2016-02-07 17:26 IST

मुंबई: हाल के वर्षों में अब तक के सबसे बड़े वित्तीय कार्यक्रम और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना 'मेक इन इंडिया' के लिए मुंबई का बांद्रा-कुर्ला कॉम्पलेक्स (बीकेसी) सज रहा है। 13 से 18 फरवरी तक चलने वाले इस कार्यक्रम से मुंबई का यह नया वित्तीय हब पूरी तरह से व्यस्त हो जाएगा। इसे औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग (डीआईपीपी) द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

'मेक इन इंडिया' कार्यक्रम की खास बातें :

-कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानमंत्री करेंगे।

-60 देशों से 1000 कंपनियों के अधिकारियों के आने की उम्मीद है।

-भारत के कई राज्य भी इस दौरान निवेशकों को आकर्षित करने के लिए अपने कार्यक्रम बना रहे हैं।

-ओडिशा के मुख्यमंत्री ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी है।

-इस दौरान विदेशी कंपनियों के अधिकारियों के अलावा देश भर की तमाम कंपनियों व आगंतुकों के आने की संभावना है।

बीकेसी से सटे होटलों की मांग बढ़ी

इस कार्यक्रम के कारण कार कंपनियों की जहां चांदी होगी, वहीं होटलों के सभी रूम 11 फरवरी के बाद बुक हो जाएंगे। हालांकि ज्यादा मांग बीकेसी से सटे होटलों खासकर हयात रिजेंसी, लीला, ग्रांड हयात, आईटीसी, ट्राइडेंट आदि की है, जो एयरपोर्ट से पास में हैं। एक टूर्स एंड ट्रैवेल्स कंपनी के अधिकारी ने कहा कि हमारे यहां रोजाना इस तरह की बुकिंग आ रही है। हमें लगता है कि 12 से 19 फरवरी तक जो मांग होगी, उसे पूरा करने के लिए हमारे पास कारों की कमी हो सकती है

होटलों की दरें 375 फीसद तक बढ़ीं

अंधेरी-कुर्ला रोड स्थित कोहिनूर कांटीनेंटल होटल के एक अधिकारी ने कहा कि हमें उम्मीद है कि जिस तरह यह आयोजन हो रहा है ऐसे में 8-10 हजार रूम की पूरे मुंबई में जरूरत होगी। कार्यक्रम से होटलों के राजस्व में 10 फीसदी से अधिक बढ़त की उम्मीद है। हालांकि इस दौरान कई होटलों ने अपनी दरों में 40 से लेकर 375 फीसदी की बढ़त की है, जो स्थानों के आधार पर है। जो होटल एयरपोर्ट से या कार्यक्रम स्थल से नजदीक हैं, उन्होंने ज्यादा वृद्धि की है। वहीं, होटलों ने इस दौरान अपनी दरों में वृद्धि भी कर दी है। माना जा रहा है कि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर को इस दौरान अच्छा राजस्व मिलेगा

 

Tags:    

Similar News