निलोफर हॉस्पिटल में शुरू हुआ पहला मानव दुग्ध बैंक, शिशु मृत्युदर में आएगी कमी

Update:2017-10-28 13:15 IST
निलोफर हॉस्पिटल में शुरू हुआ पहला मानव दुग्ध बैंक, शिशु मृत्युदर में आएगी कमी
निलोफर हॉस्पिटल में शुरू हुआ पहला मानव दुग्ध बैंक, शिशु मृत्युदर में आएगी कमी
  • whatsapp icon

हैदराबाद: नवजात शिशुओं को दुग्ध उपलब्ध कराने की अच्छी पहल करते हुए निलोफर अस्पताल ने मानव दुग्ध बैंक शुरू कर दिया। यहां के सरकारी अस्पताल निलोफर हॉस्पिटल में सार्वजनिक क्षेत्र के पहले मानव दुग्ध बैंक का उद्घाटन किया गया। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने यहां इस मदर्स बैंक का उद्घाटन किया।धात्री मदर्स मिल्क बैंक ऐसे नवजात शिशुओं को दुग्ध उपलब्ध कराएगा, जिन्हें किसी कारणवश अपनी मां का दूध नहीं मिल सका। इसके साथ ही मदर आब्सुलेट अफेक्शन कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की। यह सरकार का मां को दूध पिलाने के लिये प्रोत्साहित करने का प्रमुख कार्यक्रम है।

यह भी पढ़ें..... असम: फखरुद्दीन अली अहमद मेडिकल अस्पताल में 8 बच्चों की मौत

 

निलोफर हॉस्पिटल में शुरू हुआ पहला मानव दुग्ध बैंक, शिशु मृत्युदर में आएगी कमी

मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा, दुख की बात है कि, नवजात शिशुओं की मौत के मामले में भारत काफी आगे है। उन्होंने बताया कि दुनियाभर में मरने वाले कुल नवजात शिशिुओं में करीब 30 प्रतिशत बच्चे भारत में मरते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार इस मामले में बहुत संवेदनशील है और नवजात शिशुओं की देखभाल करने और नवजात शिशुओं की मृत्युदर में कमी लाने के लिये प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, हम राज्यों के साथ मिलकर इस दिशा में काम कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News