शिवराज जी ! मध्य प्रदेश में कूड़े के ढेर में मिले सैकड़ों आधार कार्ड

Update: 2016-12-16 01:41 GMT

भोपाल : मध्य प्रदेश के खरगोन जिले के बिस्टान क़स्बा पोस्ट ऑफिस में सैकड़ों आधार कार्ड कूड़े के ढेर में मिले हैं। इनमें से कई आधार कार्ड तो 2 वर्ष पुराने हैं। पोस्ट मास्टर से जब इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की ये हमारा रिकार्ड रूम है।

बिस्टान पोस्ट ऑफिस के पास एक खंडर हो चुके मकान में कूड़े के ढेर में सैकड़ों आधार कार्ड मिले हैं। पोस्ट मास्टर एसके मिश्रा से जब इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि यह हमारा रिकार्ड रूम है। उन्होंने बताया कि कई के पते सही नहीं थे। इस लिए ये बाटें न जा सके। जबकि एक स्थानीय युवक ने इस कूड़े के ढेर से अपने परिवार के कई कार्ड खोज भी लिए।

आपको बता दें पोस्ट मास्टर के झूट का पता इस बात से ही लग जाता है कि इस कमरे में न तो छत है और न ही कोई दरवाजा। इधर-उधर कूड़े का ढेर लगा हुआ नजर आ रहा है। कई आधार कार्ड तो दो वर्ष पुराने हैं, इनकी हालत बिगड़ चुकी है। मामला जब उच्चधिकारियों तक पंहुचा तो उन्होंने जाँच का आश्वासन थमा दिया।

आज जब की किसी भी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए आधार कार्ड आवश्यक हो चुका है तब ऐसी लापरवाही माफ़ी के लायक नहीं है। अब देखना ये होगा कि शासन और प्रशासन पोस्ट मास्टर और अन्य के खिलाफ क्या कदम उठाता है।

Tags:    

Similar News