ICICI बैंक की CEO की सैलरी 64 फीसदी बढ़ी, जानिए कितना कमाती हैं चंदा कोचर ?

आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) चंदा कोचर का कुल पारिश्रमिक 64 फीसदी बढ़कर 7.85 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 4.80 करोड़ रुपए था।

Update:2017-05-27 15:48 IST
ICICI बैंक की CEO की सैलरी 64 फीसदी बढ़ी, जानिए कितना कमाती हैं चंदा कोचर ?

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) चंदा कोचर का कुल पारिश्रमिक 64 फीसदी बढ़कर 7.85 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले साल 4.80 करोड़ रुपए था। इसमें मूल वेतन में 15 फीसदी की वृद्धि और 2.20 करोड़ रुपए का परफॉरमेंस बोनस भी शामिल है।

देश के निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने फाइनेंशियल ईयर 2016-17 की अपनी सालाना रिपोर्ट में बताया कि कोचर ने बेसिक सैलरी के रूप में 2.67 करोड़ रुपए प्राप्त किए, जबकि पिछले साल उनकी बेसिक सैलरी 2.32 करोड़ रुपए थी।

फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में सीईओ के वेतन में मुख्यत: इसलिए इजाफा किया गया कि पिछले साल शीर्ष प्रबंधन ने बैंक के खराब प्रदर्शन के कारण किसी प्रकार के परफॉरमेंस बोनस देने से मना कर दिया था।

बैंक की एनुअल रिपोर्ट में बताया गया कि कोचर के भत्ते और लाभ में फाइनेंशियल ईयर 2016-17 में 47 फीसदी की बढ़ोतरी की गई और यह 2.44 करोड़ रुपए रही, जबकि पिछले साल यह 1.66 करोड़ रुपए थी।

कोचर के अलावा बैंक के अन्य प्रबंध निदेशकों की बेसिक सैलरी के साथ परफॉरमेंस बोनस में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है।

यह भी पढ़ें .... ICICI की CEO चंदा कोचर को मिला वुडरो विल्सन पुरस्कार, कलाम-नारायण मूर्ति भी हो चुके हैं सम्मानित

--आईएएनएस

Tags:    

Similar News