ICICI की CEO चंदा कोचर को मिला वुडरो विल्सन पुरस्कार, कलाम-नारायण मूर्ति भी हो चुके हैं सम्मानित

twitter-grey
Update:2017-05-11 19:04 IST
ICICI की CEO चंदा कोचर को मिला वुडरो विल्सन पुरस्कार, कलाम-नारायण मूर्ति भी हो चुके हैं सम्मानित
ICICI की CEO चंदा कोचर को मिला वुडरो विल्सन पुरस्कार, कलाम-नारायण मूर्ति भी हो चुके हैं सम्मानित
  • whatsapp icon

नई दिल्ली: आईसीआईसीआई बैंक की प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर को वॉशिंगटन में वुडरो विल्सन पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार आईसीआईसीआई समूह द्वारा स्थानीय समुदायों में लोगों के जीवन को सुधारने और बड़े पैमाने पर दुनियाभर में सुधार के लिए कोचर को दिया गया है। कहा गया, कि ये कोचर के नेतृत्व में किए गए जबर्दस्त काम का प्रतीक है।

चंदा कोचर ने कहा, 'मैं भारत, भारतीय महिलाओं और आईसीआईसीआई समूह की ओर से इस सम्मान को स्वीकार करती हूं। आजादी से बाद से यह समूह पिछले छह दशकों से भारत की सेवा कर रही है। सालों से हम अपने व्यवसाय से हटकर विभिन्न क्षेत्रों में परोपकारी परियोजनाएं चला रहे हैं, जिसमें शिक्षा से लेकर, स्वास्थ्य सेवा और कौशल विकास तक शामिल है। हमने 136,000 से अधिक लोगों को कौशल प्रशिक्षण दिया है, जिन्होंने इसकी मदद से रोजगार प्राप्त किया है।'

कोचर ने महिलाओं के लिए अवसरों को बढाया

विल्सन केंद्र के बोर्ड ऑफ ट्रस्टी के अध्यक्ष थॉमस नैड्स ने कहा, 'चंदा कोचर आईसीआईसीआई बैंक की रिटेल फ्रेंचाइजी को मजबूत करने, भारत में तकनीकी नवाचार में सुधार और महिलाओं के लिए अवसरों को बढ़ाने में मदद करने के लिए जानी जाती हैं।'

इन्हें भी मिल चुका है ये सम्मान

इससे पहले वुडरो विल्सन पुरस्कार से पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम, इंफोसिस के संस्थापक एनआर नारायण मूर्ति को भी सम्मानित किया जा चुका है।

Tags:    

Similar News