एक्शन में मोदी: भारत-चीन विवाद पर तुरंत बुलाई बैठक, इन मुद्दों पर होगी बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे।' विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी।'
नई दिल्ली: देश की मौजूदा हालात ठीक नहीं है। एक तरफ कोरोना के खिलाफ जंग तो दूसरी तरफ चीन और भारत के सैनिकों के बीच सीमा हिंसक झड़प। इस घटना में 23 भारतीय जवान शहीद हो गए। कहा जा रहा है कि चीन ने भारत को 45 साल बाद एक बार फिर धोखा दिया है। लद्दाख के गलवान घाटी में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर हुई हिंसक झड़प के बाद मोदी सरकार एक्शन मोड में आ गई है। इसी मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 जून को शाम 5 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में अलग-अलग पार्टियों के अध्यक्ष शामिल होंगे, जिसमें LAC के मौजूदा हालात पर चर्चा होगी।
19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के साथ बैठक
प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट करके बताया है कि 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के साथ जारी विवाद पर सर्वदलीय बैठक बुलाई है। 19 जून को शाम पांच बजे सभी दलों के प्रमुख वर्चुअल बैठक के जरिए इसमें हिस्सा लेंगे।' विपक्ष की ओर से लगातार इस मसले पर सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की जा रही थी।'
In order to discuss the situation in the India-China border areas, Prime Minister @narendramodi has called for an all-party meeting at 5 PM on 19th June. Presidents of various political parties would take part in this virtual meeting.
— PMO India (@PMOIndia) June 17, 2020
भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद
सोमवार देर रात को बातचीत करने गई भारत की सेना पर चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हुई। पत्थरों, लाठियों और धारदार चीजों से हमला किया गया। इस हमले में भारत के कमांडिंग ऑफिसर समेत 20 सैनिक शहीद हो गए। जबकि, 4 जवानों की हालत नाजुक बनी हुई है। इस मामले पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने भी आज सेना के तीनों प्रमुखों और सीडीएस जनरल बिपिन रावत के साथ मीटिंग की। रक्षामंत्री ने कहा कि देश जवानों की शहादत को कभी नहीं भूलेंगे। राष्ट्र शहीदों के परिवार के साथ खड़ा है।
ये भी देखें: कबाड़ हो रहा 60 करोड़ का प्लांट, किसानों का दो करोड़ डूबा
विपक्ष ने केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग की
दरअसल, LAC पर 20 सैनिकों के शहादत से पूरे देश में आक्रोश है। विपक्ष केंद्र सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है। सुबह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि चीन ने हमारे देश की जमीन छीन ली है, हमारी जमीन हड़प ली है। प्रधानमंत्री जी आप चुप क्यों हैं? आप कहां छुप गए हैं, आप बाहर आइए! पूरा देश, हम सभी आपके साथ खड़े हैं।
प्रियंका गांधी ने कहा- 'हमारी ज़मीन, हमारी संप्रभुता खतरे में
20 जवानों की शहादत पर राहुल गांधी के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट किया है। प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा- 'हमारी ज़मीन, हमारी संप्रभुता खतरे में है। हमारे जवान, हमारे अधिकारी शहीद हुए हैं, क्या हम खामोश ही रहेंगे? भारत को सच की जानकारी मिलनी चाहिए। भारत को ऐसा नेतृत्व मिलना चाहिए, जो अपनी ज़मीन पर कब्ज़ा होने से रोकने के लिए कुछ भी कर गुज़रने के लिए तैयार हो, सामने आइए, नरेंद्र मोदी जी। यह वक्त चीन के सामने डटकर खड़े होने का है।'
Our land, our sovereignty is being threatened, our soldiers and officers have been martyred, are we just going to remain silent?
India deserves the truth. It deserves a leadership that is willing to do anything before allowing its land to be taken. ..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 17, 2020
ये भी देखें: चीन को चुकानी होगी बड़ी कीमत, रद हो जाएगा करोड़ों का ये प्रोजेक्ट
शिवसेना ने कहा- चीन को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए
गलवान घाटी में हुए हिंसक झड़प के बाद शिवसेना ने कहा कि ये वक्त राजनीतिक करने का बिल्कुल भी नहीं है। सभी को केंद्र सरकार के साथ और देश के साथ खड़ा होना चाहिए। शिवसेना केंद्र सरकार के साथ खड़ी है। शिवसेना ने कहा, 'हमारी भूमिका हमेशा आक्रामक रही है कि किसी को उसी की भाषा में जवाब देना चाहिए, लेकिन इस समय चीन के साथ कई सारे आर्थिक संबंध हैं। ऐसे में केंद्र सरकार की जो भूमिका होगी उसके साथ शिवसेना खड़ी होगी।'