मत जाएं रेलवे स्टेशन: आज से नहीं चलेंगी ये ट्रेनें, देखें लिस्ट...
अगर आप कही घूमने का प्लान कर रहे है, तो एक बार भारतीय रेलवे के इस लिस्ट पर अपनी नजर डालना ना भूलें। जी हां, सर्दी का असर रेलवे पर भी होने लगा है, जिसके कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेनें है, जिनके फेरे घटा दिए गए हैं।;
नई दिल्ली: अगर आप कही घूमने का प्लान कर रहे है, तो एक बार भारतीय रेलवे के इस लिस्ट पर अपनी नजर डालना ना भूलें। जी हां, सर्दी का असर रेलवे पर भी होने लगा है, जिसके कारण भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। वहीं कुछ ऐसी भी ट्रेनें है, जिनके फेरे घटा दिए गए हैं। ऐसे में अगर आपने पहले से ही कहीं जाने के लिए बुकिंग कर चुके हैं, तो आपका पूरा पैसा रिफंड हो जाएगा। तो आइए आपको बताते कि कौन-सी ऐसी ट्रेनें है, जो रद्द हुई है और किन ट्रेनों के फेरे घटे हैं...
कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट
TRAIN CANCELLED DATES
लखनऊ-आगरा इंटरसिटी एक्सप्रेस (02179/02180) 16/12/2020 to 31/01/2021
कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (02549/02550) 16/12/2020 to 31/01/2021
अलीपुरद्वार-दिल्ली सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (05483/05484) 16/12/2020 to 31/01/2021
लिच्छवी एक्सप्रेस (04005/04006) 16/12/2020 to 02/02/2021
अहमदाबाद-पटना क्लोन ट्रेन (09447) 16, 23/12/2020 & 30/12/2020
आनंद विहार-बलिया एक्सप्रेस ट्रेन (04056) 16,18,21,23,25,28,30/12/2020 & 01/01/2021
मालदा टाउन-दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस (03483/03484-03413/03414) 17/12/2020 to 31/01/2021
सियालदह-अजमेर एक्सप्रेस (02987/02988) 17/12/2020 to 31/01/2021
इस दिन नहीं चलेंगी ट्रेनें
रेलवे ने कुछ ट्रेनों के फेरे भी घटाए हैं। ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशन से उस दिन नहीं चलेंगी।
ट्रेन इस दिन नहीं चलेगी दिनांक
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (02393) बुधवार 16/12/2020 to 28/01/2021
राजेंद्र नगर-नई दिल्ली संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस (02394) गुरुवार 16/12/2020 to 28/01/2021
जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस (02561) गुरुवार 18/12/2020 to 29/01/2021
जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस(02562) शुक्रवार 18/12/2020 to 29/01/2021
गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (02571) बुधवार और रविवार 17/12/2020 to 01/02/2021
गोरखपुर-आनंद विहार हमसफर एक्सप्रेस (02572) सोमवार और गुरुवार 17/12/2020 to 01/02/2021
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस (02553) मंगलवार 22/12/2020 to 27/01/2021
सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्सप्रेस(02554) बुधवार 22/12/2020 to 27/01/2021
एक दिन का रेस्ट कर चलेगी ये ट्रेनें
गोरखपुर से कानपुर के अनवरगंज रेलवे स्टेशन तक चलने वाली चौरी-चौरा एक्सप्रेस 16 दिसंबर से 31 जनवरी तक कानपुर और अनवरगंज नहीं आएगी। वहीं, कानपुर से नई दिल्ली के बीच रविवार छोड़कर सप्ताह के सभी दिन चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस 16 दिसंबर को चलने के बाद रोज एक दिन का रेस्ट कर चलेगी। यह ट्रेन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ही चलेगी। 17 दिसंबर से 30 जनवरी तक हर मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को नहीं चलेगी।
दोस्तों देश दुनिया की और खबरों को तेजी से जानने के लिए बनें रहें न्यूजट्रैक के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए @newstrack और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @newstrackmedia पर क्लिक करें।