नई दिल्लीः भारतीय सेना द्वारा पीओके में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई बौखलाई हुई है। बताया जा रहा है कि पाक की ये खुफिया एजेंसी भारत की संसद पर हमले करा कर सर्जिकल स्ट्राइक का बदला लेने की साजिश कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक आईएसआई ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से भारत में हमला कराने की बात कही है। इसके बाद से जैश-ए-मोहम्मद का सरगना मसूद अजहर ने भारतीय संसद पर एक बार फिर हमले की तैयारी कर रहा है।
ये भी पढ़ें...J&K: पंपोर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी, 1 जवान घायल
बता दें कि 2001 में अजहर ने अफजल गुरु के साथ मिलकर भारतीय संसद पर हमला कर चुका है। इस जानकारी के मिलते ही भारतीय खुफिया एजेंसी और जम्मू-कश्मीर सीआईडी ने सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया है और संसद पर भी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है।
भारतीय खुफिया एजेंसियों ने बताया कि अगर जैश के फिदायीन संसद पर हमसा करने में असफल हो जाते हैं तो वह लोटस टेंपल, अक्षरधाम, दिल्ली सचिवालय के अलावा भीड़भाड़ वाली जगहों पर हमला कर सकते हैं। इस लिए हर संदिग्ध स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।