Kunal Kamra Controversy: "राजनीतिक सर्कस का मजाक उड़ाना अपराध नहीं" – कुणाल कामरा का दोटूक जवाब
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है।;
Kunal Kamra Controversy
Kunal Kamra Controversy: स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई उनकी टिप्पणी को लेकर राजनीतिक माहौल गरमा गया है। सरकार की ओर से आलोचना होने के बावजूद, कामरा ने अपने बयान पर अडिग रहते हुए स्पष्ट किया कि वह माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीतिक व्यंग्य करना कोई अपराध नहीं है और वह किसी भी प्रकार की धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।
कामरा ने एक विस्तृत पोस्ट में अपनी बात रखते हुए कहा कि किसी भी लोकतंत्र में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने लिखा, "हमें यह अधिकार केवल शक्तिशाली लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं मिला है। यदि कोई मेरी राय से असहमत है, तो इसका मतलब यह नहीं कि मैं गलत हूं। हमारे नेताओं और राजनीतिक व्यवस्था का मजाक उड़ाना गैरकानूनी नहीं है।"
निजी जानकारी लीक करने पर जताई आपत्ति
कॉमेडियन ने आरोप लगाया कि कुछ लोग उनका निजी नंबर लीक कर उन्हें लगातार कॉल कर रहे हैं। इस पर व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि उनके वॉयसमेल पर ऐसे लोगों को एक खास गाना सुनाया जाता है, जिससे वे नफरत करते हैं। साथ ही, उन्होंने कहा कि वह किसी भी कीमत पर माफी नहीं मांगेंगे, क्योंकि उन्होंने वही बात कही है जो खुद अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कही थी।
"बेड के नीचे छिपकर इंतजार नहीं करूंगा"
कामरा ने जोर देकर कहा कि वह धमकियों से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने लिखा, "मैं किसी भीड़ से नहीं डरता और न ही अपने बेड के नीचे छिपकर हालात सामान्य होने का इंतजार करूंगा।" इसके अलावा, उन्होंने मुंबई के एक कॉमेडी क्लब ‘हैबिटेट’ पर हुए हमले की निंदा करते हुए कहा कि यह जगह किसी एक कॉमेडियन की नहीं, बल्कि सभी कलाकारों के लिए एक मंच है। उन्होंने साफ किया कि इस तरह के हमले किसी भी तर्कसंगत सोच को ठेस पहुंचाते हैं।
"मजाक से आहत होने पर तोड़फोड़ करना कितना सही?"
कामरा ने अपने पोस्ट में सवाल उठाया कि क्या किसी के मजाक से आहत होने पर हिंसा करना उचित है? उन्होंने कहा कि कानून को उन लोगों के खिलाफ समान रूप से लागू किया जाना चाहिए, जो इस तरह की अराजकता को बढ़ावा देते हैं। व्यंग्य करते हुए उन्होंने कहा कि अपने अगले शो के लिए वे मुंबई के किसी ऐसे पुल का चयन करेंगे जिसे जल्द ही ध्वस्त किया जाना है।