जगनमोहन रेड्डी ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ, समारोह में ये दिग्गज नेता रहे मौजूद

वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव समेत अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए।

Update:2019-05-30 13:41 IST

हैदराबाद: वाईएसआर कांग्रेस प्रमुख जगनमोहन रेड्डी ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह में डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन, तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव समेत अन्य पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए। शपथ ग्रहण समारोह के लिए विजयवाड़ा के समीप आईजीएमसी स्टेडियम में भव्य समारोह का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ें...UK Board Result 2019: 10वीं में अनंता सकलानी तो 12वीं में सताक्षी तिवारी ने किया टॉप

आंध्र प्रदेश के बंटवारे के बाद जगन मोहन रेड्डी ने दूसरे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। मुख्यमंत्री रेड्डी को राज्यपाल ई एस एल नरसिम्हन ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। गनमोहन रेड्डी ने अकेले ही मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, वहीं उनके मंत्रिमंडल का गठन 7 जून को हो सकता है।

यह भी पढ़ें...जानें क्यों अब अतीक अहमद को नैनी से अहमदाबाद जेल किया जाएगा शिफ्ट

वाईएसआर कांग्रेस ने राज्य विधानसभा की 175 सीटों में से 151 सीट जीतकर प्रचंड जनादेश हासिल किया है। साथ ही लोकसभा की 25 में से 22 सीटों पर जीत दर्ज की।

Tags:    

Similar News