नई दिल्ली : तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की मौत की जाँच की मांग दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। जहाँ पहले कई लोग ऐसी मांग कर चुके हैं, वहीँ अब अम्मा की पूर्व करीबी ने भी सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर सीबीआई जाँच की मांग की है।
आपको बता दें राज्यसभा सांसद शशिकला पुष्पा ने जया की मौत की जांच की मांग की है। पुष्पा ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करके सीबीआई जांच की मांग की है।
यह भी पढ़िए : ..और अब आएगा जयललिता की मौत का सच सबके सामने !
याचिका में पुष्पा ने मौत को संदिग्ध बताया है। याचिका में कहा गया है कि जयललिता की सेहत की जानकारी छुपा कर रखी गई, उनसे किसी को मिलने की इजाजत नहीं दी गई।
यह भी पढ़िए : क्या जयललिता की मौत से पहले रची गई थी साजिश, शशिकला बनना चाहती थीं CM ?
उन्होंने कहा है कि अम्मा के शव की तस्वीरों को देखने से लगता है कि उनकी मौत पहले ही हो चुकी थी। भर्ती होने से लेकर उनकी मौत तक सबकुछ पर्दे में रखा गया।
यह भी पढ़िए : क्या जयललिता हुई साजिश का शिकार, इन कारणों से शशिकला शक के घेरे में !
शशिकला पुष्पा ने सुप्रीम कोर्ट से मांग की है कि मेडिकल ट्रीटमेंट से जुड़ी फाइल कोर्ट में जमा करवाने के निर्देश दिए जाएं।