कुमारस्वामी बोले- राहुल गांधी को करना चाहिए 'महागठबंधन' का नेतृत्व'

Update:2018-11-06 19:05 IST

बेंगलुरु : राज्य में तीन लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में सत्ताधारी कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने बीजेपी को बड़ा झटका दिया। गठबंधन ने पांच में से चार सीटें अपने नाम की हैं। लोकसभा की तीन सीटों में से कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन ने दो सीटें जीत लीं, वहीं विधानसभा की दो सीटों पर बीजेपी को बुरी हार का सामना करना पड़ा है।

ह भी पढ़ें …..योगी की राम प्रतिमा के विरोध में साधु-संत, क्या फिर भी सीएम अयोध्या में करेंगे ऐलान

बीजेपी का गढ़ बेल्लारी सीट कांग्रेस ने जीत ली है। सीएम की पत्नी पत्नी अनिता भी इलेक्शन जीत गई हैं।

यह भी पढ़ें …..LIVE: CM योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव 2018 के लिए अयोध्या पहुंचे

नतीजों से खुश सीएम एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि कर्नाटक में सत्तारूढ़ गठबंधन की सफलता अगले साल होने वाले लोकसभा इलेक्शन में बीजेपी के खिलाफ संयुक्त विपक्ष को एकजुट करने में मजबूती देगा। उपचुनाव में जीत के बाद एक निजी न्यूज़ चैनल से बात करते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि राहुल गांधी को 2019 चुनाव में महागठबंधन का नेतृत्व करना चाहिए।

ये भी देखें : IND-WI, दूसरा टी-20 मैचःवेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी का फैसला

Tags:    

Similar News