Maharashtra News: मुंबई में पानी की टंकी में दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत, कर रहे थे ये काम हो गया हादसा

Maharashtra News: बीएमसी ने बताया कि मजदूरों को एमएफबी यानी मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।;

Update:2025-03-09 16:11 IST

Maharashtra News

Maharashtra News: महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में रविवार को दम घुटने से चार मजदूरों की मौत हो गई। बीएमसी के मुताबिक घटना नागपाड़ा इलाके के मिंट रोड स्थित गुड लक मोटर ट्रेनिंग स्कूल पास का है। जहां एक निर्माणाधीन इमारत में पानी की टंकी की पांच मजदूर सफाई कर रहे थे। समय चार ठेका मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।

क्या है मौत की असली वजह

बीएमसी ने बताया कि मजदूरों को एमएफबी यानी मुंबई फायर ब्रिगेड द्वारा जेजे अस्पताल ले जाया गया था। जहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई थी। अन्य मजदूरों की मदद से पुलिस ने टंकी में फंसे और बेहोश मालूम पड़े मजदूरों को बाहर निकाला गया। पुलिस मजदूरों को अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने चार मजदूरों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हालांकि पुलिस की टीम मौत की असली वजह जानने में जुटी है। दम घुटने से मजदूरों की मौत हुई है। या कोई और वजह है। साथ ही सफाई करते समय सेफ्टी के नियमों का ध्यान दिया गया था। इन तमाम एंगल पर पुलिस जांच कर रही है। लापरवाही पाए जाने पर जिम्मेदार के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई तय है।

वहीं मुंबई पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आज सुबह करीब 11-11.30 बजे, 4 मजदूर दम घुटने के कारण मृत पाए गए। पुलिस ने बताया कि जब वे मजदूर जेजे मार्ग पुलिस थाने के अंतर्गत मस्तान तालाब के पास, डिमटीमकर रोड पर, बिस्मिल्लाह स्पेस नामक एक निर्माणाधीन इमारत में किसी काम के लिए भूमिगत पानी की टंकी में घुसे थे तब ये हादसा हुआ था। हालांकि 5वां व्यक्ति ठीक है। उसे जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। आगे की जांच की जा रही है। हालांकि बीएमसी ने पहले पांच लोगों के मौत की जानकारी दी है, जबकि पुलिस ने चार लोगों के मौत होने की पुष्टि की है। इसके बाद बीएमसी ने इस हादसे पर एक और अपडेट जारी किया जिसमें चार लोगों के मौत की पुष्टि की गई।

Tags:    

Similar News